उत्तराखंड

उत्तराखंड में नमक मिलावट (Salt Adulteration) मामले में सीएम धामी का सख्त एक्शन, जांच के आदेश

उत्तराखंड में नमक मिलावट (Salt Adulteration) मामले में सीएम धामी का सख्त एक्शन, जांच के आदेश

देहरादून।

उत्तराखंड सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती दरों पर वितरित किए जा रहे आयोडीन युक्त नमक में मिलावट की गंभीर शिकायतों का संज्ञान लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला ने पानी में नमक घोलकर उसमें रेत जैसी गंदगी दिखाई, जिससे आम जनता में नाराज़गी बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा है कि दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया, “सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता और जनहित में प्रभावी कार्रवाई है। नमक में मिलावट एक गंभीर अपराध है और इससे समझौता नहीं किया जाएगा।”

High-Level Meeting on Salt Adulteration

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में देहरादून सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कानून-व्यवस्था, सड़क मरम्मत, और सेवा पखवाड़ा जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई। बैठक में नमक मिलावट का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन में वितरित हो रहे नमक के नमूने तुरंत लिए जाएं और प्रयोगशाला में जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Service Fortnight Initiative

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 17 सितंबर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन) से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक राज्यभर में “सेवा पखवाड़ा” चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जनकल्याण और जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील इलाकों में CCTV निगरानी, राज्य की सीमाओं पर चेकिंग अभियान, और रात की पुलिस गश्त को तेज किया जाए। उन्होंने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए मानसून के बाद गड्ढामुक्त सड़क अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि वे स्वयं सड़क मार्ग से जिलों का दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं का जमीनी जायजा लेंगे।

Key Figures in the Meeting

मुद्दातारीखकार्यवाही
नमक मिलावट17 सितंबरजांच के आदेश
सेवा पखवाड़ा2 अक्टूबरजनकल्याण कार्यक्रम



Shares: