उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी: अगले सप्ताह के लिए Yellow Alert

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी: अगले सप्ताह के लिए Yellow Alert

देहरादून।

उत्तराखंड में मई माह से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह सितंबर माह में भी जारी है। अधिकांश दिन राज्यभर में रेड या फिर ओरेंज अलर्ट जारी किए जा रहे थे। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश ने अच्छे खासे मकान भी टपकने लगे। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन (Landslides) और मैदानी इलाकों में सड़कों पर जलभराव (Waterlogging) की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा। सितंबर माह में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। नदी और नालों का प्रवाह बढ़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से सलाह दी जा रही है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने के साथ ही सचेत रहें।

चार सितंबर का मौसम: देहरादून में हल्की बारिश की संभावना (September 4th Weather: Light Rain Expected in Dehradun)

फिलहाल आज गुरुवार चार सितंबर की सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में बारिश थमी हुई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज से लेकर 10 सितंबर तक राज्यभर के जिलों में अनेक स्थानों पर गर्जन (Thunderstorm) और बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, बहुत भारी बारिश की संभावना कम ही है।

येलो अलर्ट जारी: भारी बारिश और आकाशीय बिजली का खतरा (Yellow Alert Issued: Danger of Heavy Rain and Lightning)

मौसम विभाग ने चार सितंबर से लेकर आठ सितंबर तक राज्यभर के जिलों में कहीं कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली (Lightning) चमकने के साथ ही भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की भी संभावना है। मतलब साफ है कि बारिश की रफ्तार कुछ धीमी जरूर पड़ी, लेकिन अभी बारिश थमने की संभावना नहीं है।

देहरादून का तापमान: दिन गर्म, रातें ठंडी (Dehradun Temperature: Warm Days, Cool Nights)

गुरुवार चार सितंबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक देहरादून का तापमान अधिकतम सीमा 29 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। पांच से 11 सितंबर तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 27, 27, 27, 28, 27, 27, 27 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23, 22, 23, 23, 22, 22, 21 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में संभावना है कि दिन काफी गर्म होंगे और रात में अचानक तापमान गिरेगा।

तापमान का पूर्वानुमान (5-11 सितंबर, देहरादून):

दिनअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
5 सितंबर2723
6 सितंबर2722
7 सितंबर2723
8 सितंबर2823
9 सितंबर2722
10 सितंबर2722
11 सितंबर2721

Shares: