उत्तराखंड

उत्तराखंड में 31 अधिकारियों का बड़ा तबादला, नगर निगम और पंचायतों में नए चेहरे | Uttarakhand Administrative Transfers 2025 Dehradun

उत्तराखंड में 31 अधिकारियों का बड़ा तबादला, नगर निगम और पंचायतों में नए चेहरे | Uttarakhand Administrative Transfers 2025 Dehradun

देहरादून।

उत्तराखंड में देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन ने 31 अधिकारियों के तबादले (administrative transfers Uttarakhand) की सूची जारी की, जिसमें नगर निगम (municipal corporation), नगर पालिका (municipal council) और नगर पंचायत (municipal panchayat) से जुड़े कई ईओ (Executive Officers) और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह फेरबदल राज्य की प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और स्थानीय निकायों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

प्रमुख तबादले: ऋषिकेश से देहरादून | Key Transfers: Rishikesh to Dehradun

तबादला सूची के अनुसार, ऋषिकेश के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत (Ramesh Singh Rawat) को देहरादून स्थानांतरित किया गया है। पौड़ी के ईओ शांति प्रसाद जोशी (Shanti Prasad Joshi) को प्रभारी सहायक निदेशक, निदेशालय पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई। पौड़ी के कर एवं राजस्व निरीक्षक आरडी पाठक (RD Pathak) को प्रभारी ईओ, नगर पंचायत सेलाकुई बनाया गया। ये तबादले उत्तराखंड प्रशासनिक फेरबदल (Uttarakhand administrative reshuffle) का हिस्सा हैं।

अन्य महत्वपूर्ण तबादले | Other Significant Transfers

नगर पंचायत लालकुआं के प्रभारी ईओ राहुल कुमार (Rahul Kumar) को भीमताल, हल्द्वानी के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह रावत (Ishwar Singh Rawat) को लालकुआं, भीमताल के प्रभारी ईओ उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) को खटीमा, और किच्छा से गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) को लक्सर में प्रभारी ईओ पद पर भेजा गया।

इसके अलावा, कर एवं राजस्व अधिकारी राजेश नैथानी (Rajesh Naithani) को पिथौरागढ़ से देहरादून, नैनीताल के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान (Kamal Singh Chauhan) को मुनि की रेती, ईओ संजय कुमार (Sanjay Kumar) को टिहरी से पौड़ी, और हरिद्वार निगम में प्रधान सहायक वासुदेव डंगवाल (Vasudev Dangwal) को प्रभारी ईओ टिहरी की जिम्मेदारी दी गई। काशीपुर के वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र पटवाल (Kailash Chandra Patwal) को गदरपुर में प्रभारी ईओ बनाया गया।

मंगलौर और खटीमा के तबादले | Transfers in Manglaur and Khatima

मंगलौर के कर एवं राजस्व निरीक्षक तारिक खान (Tariq Khan) को शिवालिकनगर, खटीमा के प्रभारी ईओ दीपक शुक्ला (Deepak Shukla) को केलाखेड़ा, केलाखेड़ा के राकेश कोटिया (Rakesh Kotia) को सितारगंज, और सितारगंज की ईओ प्रतिभा कोहली (Pratibha Kohli) को जसपुर स्थानांतरित किया गया।

काशीपुर के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त संजय दत्त कापड़ी (Sanjay Dutt Kapri) को घनसाली, दिनेशपुर के प्रभारी ईओ दीपक शर्मा (Deepak Sharma) को स्वर्गाश्रम जोंक, रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ सहायक भरत पंवार (Bharat Panwar) को गुप्तकाशी, श्रीनगर के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगाली (Raviraj Bangali) को नंदानगर, और घनसाली के प्रभारी ईओ सुशील बहुगुणा (Sushil Bahuguna) को रुद्रप्रयाग में वरिष्ठ सहायक पद पर भेजा गया।

अधिकारीपिछला पदनया पद
रमेश सिंह रावतप्रभारी सहायक नगर आयुक्त, ऋषिकेशदेहरादून
शांति प्रसाद जोशीईओ, पौड़ीप्रभारी सहायक निदेशक, पौड़ी
आरडी पाठककर एवं राजस्व निरीक्षक, पौड़ीप्रभारी ईओ, सेलाकुई
राहुल कुमारप्रभारी ईओ, लालकुआंभीमताल
ईश्वर सिंह रावतप्रभारी सहायक नगर आयुक्त, हल्द्वानीलालकुआं

देहरादून और हरिद्वार के तबादले | Transfers in Dehradun and Haridwar

देहरादून के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल (Vinod Lal) को काशीपुर, विजय प्रताप चौहान (Vijay Pratap Chauhan) को देहरादून में मूल पद कर एवं राजस्व अधिकारी पर भेजा गया। भगवानपुर के प्रभारी ईओ सुरेंद्र कुमार (Surendra Kumar) को नैनीताल में सफाई निरीक्षक, अंकित राणा (Ankit Rana) को स्वर्गाश्रम जोंक, मौ. यामीन (Mau. Yameen) को बागेश्वर से दिनेशपुर, और शिवालिक नगर के प्रभारी ईओ सुभाष कुमार (Subhash Kumar) को मूल पद कनिष्ठ सहायक पर नगर पालिका खटीमा स्थानांतरित किया गया।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट (Bhagwant Singh Bisht) की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल विभाग में भेजा गया। हरिद्वार आईटीआई के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मो. कामिल (Mo. Kamil) और लोहाघाट उद्यान सचल दल के सहायक विकास अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी (Bhupendra Prakash Joshi) की प्रतिनियुक्ति भी समाप्त की गई।

Shares: