करियर

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में इन छात्रों ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट

Image Source : FILE PHOTO
कक्षा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह तो इंटरमीडिएट में महक जयसवाल ने टॉप किया है। इस साल दोनों परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं।

12वीं का पास पर्सेंटाइल कितना रहा?

बोर्ड के मुताबिक, इस साल इंटरमीडिएट का कुल पास प्रतिशत 81.15% रहा। जिनमें लड़कों का पास प्रतिशत 76.60 और लड़कियों का पास प्रतिशत 86.37 रहा है। वहीं, पिछले साल की बात करें तो साल 2024 में इंटरमीडिएट में 25,77,997 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें इंटरमीडिएट में लड़कों का पास प्रतिशत 77.78 और लड़कियों के पास प्रतिशत 88.42 रहा था और 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।

 

इंटरमीडिएट टॉप 3 के नाम

Image Source : INDIA TV

इंटरमीडिएट टॉपर्स के नाम

इंटरमीडिएट टॉप 6 के नाम

महक जयसवाल- 97.20 प्रतिशत (486 अंक)


साक्षी और आदर्श- 96.80 प्रतिशत (484 अंक)

शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह- 96.80 प्रतिशत (484 अंक)

मोहिनी सिंह- 96.40 प्रतिशत (484 अंक)

शिप्रा-96.20 प्रतिशत (481 अंक)

प्रगति- 96.0 प्रतिशत (480 अंक)

तूबा खान-96.0 प्रतिशत (480 अंक)

अंशिका तिवारी- 96.0 प्रतिशत (480 अंक)

मयंक सिंह- 95.80 प्रतिशत(479 अंक)

निशा-  95.80 प्रतिशत(479 अंक)

डिंपल मौर्या- 95.80 प्रतिशत(479 अंक)

स्नेहा मिश्रा- 95.80 प्रतिशत(479 अंक)

Image Source : INDIA TV

टॉप 10 की लिस्ट

(रिपोर्ट- इमरान लईक)



जारी कर दिया गया यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Latest Education News

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.