सरकारी नौकरी
अगर आप ग्रेजुएट पास हैं और बैंक में नौकरी करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में निकाली गई अपनी अप्रेंटिस पदों पर भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब इस अप्रेंटिस भर्ती में उम्मीदवार 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने का मन बना रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए यूनियन बैंक में 2691 पदों पर भर्ती की जानी है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- 1 अप्रैल 2021 के हर हाल में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार की उम्र भी 1 फरवरी 2025 तक 20 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए।
Direct Link to apply
कितनी देनी होगी फीस?
इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये और जीएसटी, महिला, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 600+ जीएसटी और PwBD उम्मीदवारों को 400+जीएसटी जमा करना होगा। ये पेमेंट्स आनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
कैसे करना है आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर होमपेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां अप्रेंटिस पद के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अप्लाई आनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
फिर रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और सबमिट कर दें।
अब अकाउंट में लॉगइन करें और फॉर्म भर लें।
इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
अंत में पेज को डाउनलोड कर लें और उसकी कॉपी प्रिंट कर रख लें।
कब से शुरू होंगे NEET UG 2025 के लिए करेक्शन डेट, जानें किस-किस ऑप्शन में कर सकते हैं बदलाव
Latest Education News