हरिद्वार:
थाना पथरी क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी के 12,000 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल की गई टीवीएस विक्की स्कूटी बरामद की गई है।

28 मई को बेलवाल पुत्र गणेश बेलवाल, निवासी टिहरी भागीरथीपुरम, थाना पथरी, हरिद्वार ने शिकायत दर्ज की थी कि 27 मई की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 40,000 रुपये की नकदी चुरा ली। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मनोज नौटियाल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मैनुअल और तकनीकी तरीकों से संदिग्धों की पहचान कर निगरानी बढ़ाई गई। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करन पुत्र हरियाराम, निवासी घासमंडी, वाल्मीकि बस्ती, ज्वालापुर, हरिद्वार और जॉनी पुत्र संजय, निवासी पंसारी मोहल्ला, थाना हनुमानटीला, शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने उनके पास से 12,000 रुपये नकद और टीवीएस विक्की स्कूटी बरामद की। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान और कांस्टेबल राकेश नेगी शामिल थे।