उत्तराखंड

ओपीडी मरीजों के ब्लड़ सैंपल लेने का समय बढ़ा, सुदूरवर्ती गांव के मरीजों को मिलेगा फायदा।

श्रीनगर।

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज के राजकीय बेस टीचिंग अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब मरीजों के ब्लड सैंपल एक बजे के बजाय ढाई बजे तक लिये जा सकेंगे। पहले जहां मरीजों को एक बजे तक सैंपल देना पड़ता था, वहीं अब दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इस फैसले से काफी सहूलियत होगी।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के निर्देशों पर यह बदलाव किया गया है। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि मंत्री जी के निर्देशों के अनुसार, ब्लड सैंपल लेने का समय बढ़ाने का आदेश प्राचार्य द्वारा मिला था। इस संबंध में बायोकैमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की गई, जिसमें तीनों विभागों ने इस बदलाव को लेकर सहमति जताई।

डॉ. सिंह ने कहा, “अब ओपीडी में आने वाले हर मरीज को डॉक्टरों द्वारा लिखे गए टेस्ट के लिए ढाई बजे तक ब्लड सैंपल देने की सुविधा मिलेगी। इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।” उन्होंने आगे बताया कि इस व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.