उत्तराखंड

पौड़ी: जिले के प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह में जिले का किया नाम रोशन

The participants of Pauri district brought glory to the district in the state level music honor ceremony.

पौड़ी:

देहरादून में संपन्न राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह 2024 में पौड़ी जिले के प्रतिभागियों ने जिले के नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों ने प्रथम और तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिले।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

कार्यक्रम से लौटे कार्यक्रम समन्वयक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव के प्रवक्ता विनय किमोठी ने बताया कि एनसीईआरटी सभागार देहरादून में 26 और 27 नवंबर को राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के पांच प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें दो अध्यापक और तीन छात्र-छात्राएं शामिल थीं।

उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक हर्षवर्धन भट्ट, राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर पाबों ने शास्त्रीय संगीत वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहायक अध्यापक डॉ. लता पांडे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सुगम संगीत में तीसरे स्थान पर रही। राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा की छात्रा आंचल ने लोक नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि नंदनी राय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार लोक नृत्य और प्रतिष्ठा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंडपुर कोटद्वार को शास्त्रीय गायन में सांत्वना पुरस्कार मिला।

डायट के प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर और कार्यक्रम समन्वयक विनय किमोठी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को बड़ा मंच मिल रहा है, जो उनके लिए एक प्रगति का एक सुअवसर है।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.