उत्तराखंड

हल्द्वानी: ‘एक पौधा माँ के नाम’ पहल को टैक्स बार एसोसिएशन ने दी हरी झंडी

हल्द्वानी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरणीय पहल ‘एक पौधा माँ के नाम’ को हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने का फैसला किया है। एसोसिएशन की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक अधिवक्ता अपनी माँ या मातृतुल्य महिला के सम्मान में एक पौधा लगाएगा और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेगा। यह पहल माँ के प्रति सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
एसोसिएशन ने सभी नागरिकों और अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे इस अभियान में हिस्सा लें और एक पौधा लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। बैठक में यह भी तय किया गया कि भविष्य में एसोसिएशन के सभी प्रमुख आयोजनों में पौधारोपण को अनिवार्य हिस्सा बनाया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट एन.के. जोशी ने की।
इस दौरान सचिव हिमांशु कोठारी, उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम, कोषाध्यक्ष दिनेश चंदौला, सह-कोषाध्यक्ष पवन प्रीत सेठी, पूर्व अध्यक्ष संजय पांडेय, सुमित गुप्ता, दिनेश पांडे, आई.पी. सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय टंडन और मीडिया प्रभारी सुनील पाठक मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने इस पहल को माँ और धरती माँ के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया और इसकी सराहना की।
टैक्स बार एसोसिएशन ने नागरिकों से इस जन-आंदोलन में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाने की अपील दोहराई।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.