उत्तराखंड

श्रीनगर में बार एसोसिएशन की बैठक: एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रस्ताव का समर्थन

श्रीनगर :


शुक्रवार को श्रीनगर के बार भवन में बार एसोसिएशन की एक बैठक हुई। इस बैठक का नेतृत्व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश रावत एडवोकेट ने किया। बैठक का मुख्य विषय भारत सरकार का विचाराधीन प्रस्ताव ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ था।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

बैठक में बार एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ एक मजबूत और सकारात्मक विचार है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव लागू होने पर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सक्षम बनाएगा। साथ ही, इसे भारत के लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में देखा जाएगा।

बैठक में मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने इस प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन किया। इस अवसर पर अनूप श्री पांथरी (संरक्षक), अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, विवेक जोशी, प्रदीप मैठाणी, भूपेंद्र पुंडीर, नीतेश भारती, बलबीर सिंह रोंतेला, सुबोध भट्ट, सुधीर उनियाल, सुरेंद्र सिंह रौथाण, सोनिका जैन सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.