Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को खास स्थान प्राप्त है। इसी वजह से उन्हें ग्रहों का राजा माना जाता है। ये एक शुभ ग्रह है, जिसका आमतौर पर सकारात्मक प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के मुताबिक, 29 दिसंबर 2024 को सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। रविवार को प्रात: काल 12 बजकर 34 मिनट पर सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र में से निकलकर पू आषाढ़ यानी पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
वैसे तो सूर्य के इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव 12 राशियों के ऊपर पड़ेगा। परन्तु 12 में से 3 राशियां ऐसी भी हैं, जिनके जातकों को इस गोचर से विशेष लाभ होने की संभावना है। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनके सपने सूर्य देव की कृपा से जल्द पूरे हो सकते हैं।
सूर्य गोचर का राशियों पर प्रभाव
मिथुन राशि
दिसंबर का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए यादगार रहने वाला है। नौकरीपेशा जातक पूरी मेहनत से अपना काम करेंगे, तो उन्हें जल्द करियर में मनचाही सफलता मिलेगी। कारोबारियों को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, जिससे मानसिक तनाव दूर होगा। जो लोग अभी पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे। हाल ही में जिन लोगों की शादी हुई है, उन्हें उनका पार्टनर मनचाही चीज उपहार के रूप में दे सकता है।
सिंह राशि
यदि आपकी राशि सिंह है, तो आप बहुत लकी हैं। दरअसल, साल खत्म होने तक आपके ऊपर सूर्य देव की कृपा बनी रहेगी, जिसके प्रभाव से आपके जीवन में खुशियों का वास होगा। नौकरीपेशा जातकों को हर काम में भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा, जिससे समय पर आप अपना टारगेट पूरा कर लेंगे। यदि कोई आपके पैसे लंबे समय से दे नहीं रहा है, तो जल्द ही अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। दुकानदार और कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा।
धनु राशि
जॉब कर रहे जातकों को करियर में सफलता तो मिलेगी ही। साथ ही उनके काम को समाज में एक नई पहचान भी मिलेगी। धनु राशि के जातकों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। बिजनेसमैन और दुकानदारों को माह खत्म होने से पहले धन लाभ हो सकता है, जिससे वो आसानी से कर्ज के पैसे चुका पाएंगे। परिवारवालों के बीच चल रहे मतभेद दूर होंगे। बड़े भाई का रिश्ता इस साल पक्का हो सकता है। उम्रदराज जातकों की सेहत दिसंबर माह में नवंबर के मुकाबले अच्छी रहेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Samay Hastakshar इसकी पुष्टि नहीं करता है।