रुड़की।
रुड़की के कृष्णा नगर स्थित धुरू गार्डन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता और समाजसेविका पूजा गुप्ता के संयोजन में एक निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने अपना स्वास्थ्य लाभ उठाया। इस कैंप के उद्घाटन के मौके पर सचिन गुप्ता ने कहा कि आज के दूषित वातावरण में बीमारियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और हर वर्ग के लोग किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हमारे इस शिविर में नेत्र जांच, शुगर, बीपी और अन्य रोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। जिन लोगों ने आंखों के ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें अस्पताल ले जाने और लाने की सुविधा भी हम प्रदान करेंगे।”
समाजसेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि नगर की जनता को राहत देने के लिए लगातार ऐसे मुक्त मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “नर सेवा को नारायण सेवा मानकर हम जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं क्योंकि सच्चे मन से की गई सेवा ही ईश्वर को सबसे प्रिय है।”
इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टर संगीता जैन, डॉक्टर पारिक अग्रवाल, डॉक्टर अर्पित सैनी, दीक्षित सैनी, हिमांशु सैनी, धीरज मिश्रा, शुभम नेगी, सागर, मनीषा घुनसोला, उदय जैन आदि ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर सुभाष सैनी, हेमंत चौधरी, आदित्य राना, अजय कुमार, आदिल फरीदी, सुशील कश्यप, भानु प्रताप, राहुल शर्मा, रितु कांडयाल, मनमोहन जुयाल, मनोज कुमार, जाकिर हुसैन, दिनेश धीमान एडवोकेट, ऋषिपाल सैनी, शकील अहमद, अरशद अली, अजय कुमार, रईस अहमद आदि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।