उत्तराखंड

गौं कस्बों का साथ साथ स्कूलों मां भी लगातार चलणी छ पौड़ी पुलिस की जागरूक करण् की पाठशाला।

पौड़ी:

पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे ग्रामीण इलाकों में जाकर महिला मंगल दल की सदस्या, बुजुर्गों, युवाओं, ग्राम प्रहरियों और स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलें। उनके साथ महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के संबंध में बैठकें करें और उन्हें उनके क्षेत्रों में होने वाली अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित करें।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

इस अभियान के तहत, श्रीनगर महिला थाना पुलिस टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज भट्टीसेरा में, पैठाणी की पुलिस टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज चौरा में, लक्ष्मणझूला पुलिस ने बाल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में और रिखणीखाल की पुलिस टीम ने मलण गाँव में विभिन्न समूहों को जागरूक किया। इन बैठकों में डिजिटल अपराधों से बचाव, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, बच्चों में लैगिंग अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और नशे के खतरों के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अलावा, आपातकालीन सहायता नंबर जैसे डायल-112, साइबर हेल्प लाइन-1930, महिला हेल्प लाइन-1090 और चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 के बारे में भी सूचना दी गई। जागरूकता पंपलेट्स बांटे गए जिन्हें स्कूली बच्चों ने अपने गांव और मोहल्लों में जागरूकता फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.