प्रतीकात्मक फोटो
इस दुनिया में हर इंसान अपने जीवन में सिर्फ एक ही चीज चाहता है कि पढ़ाई करके उसे कोई ऐसी नौकरी मिल जाए कि उसे जीवन में कभी भी पैसे की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि पैसा ही वो चीज है जो इंसान की अधिकतर समस्याओं का समाधान करता है। मगर कई बार ऐसा सुनने को मिलता है कि अगर अच्छा पैसा कमाना है तो मेडिकल फील्ड में चले जाओ, करियर बन जाएगा मगर ऐसा नहीं है। आप नॉन-मेडिकल फील्ड में रहकर भी अच्छी सैलरी वाली नौकरियां कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे नॉन-मेडिकल फील्ड के जॉब्स बताने जा रहे हैं जिसमें अच्छी सैलरी मिलती हैं।
1. Corporate Lawyer- कॉर्पोरेट लॉ में अच्छी पकड़ रखने वाले वकील कानूनी अधिकारों और दायित्वों पर सलाह देते हैं और कॉर्पोरेट कानूनी मामलों को संभालते भी हैं। उनकी विशेषज्ञता बिजनेस के लिए बहुत ही जरूरी होती है। अगर सैलरी की बात करें तो 10 लाख से 30 लाख सलाना होता है।
2. Pilot- कमर्शियल पायलट वैश्विक स्तर पर यात्रियों और कार्गो के सेफ ट्रांसपोर्ट को सुनिश्चित करते हैं। इसके लिए शख्स को कड़ी ट्रेनिंग लेनी होती है और उसे योग्य बनना पड़ता है। अगर सैलरी बात करें तो एक पायलट साल में 12 लाख से 45 लाख तक कमा सकता है।
3. Investment Banker- इंवेस्टमेंट बैंकर बिजनेस और सरकारों एक वित्तीय सलाहकार होता है जो अलग-अलग कंपनियों, सरकारों और अन्य संगठनों को पूंजी जुटाने और विभिन्न वित्तीय लेनदेन में मदद करता है। उनकी सलाह के बाद ही कंपनियां और सरकार अपने फैसले लेती है जो उनके लिए लाभदायक साबित होते हैं। उनकी सालाना सैलरी 9 लाख से 40 लाख तक हो सकती है।
4. Marketing Director- एक मार्केटिंग डायरेक्टर कंपनी के मार्केटिंग प्रोजेक्ट का ओपरेट करते हुए, ब्रांड के परसेप्शन को शेप देने और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग कैंपेन के जरिए उस कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाता है। अगर सैलरी की बात करें तो एक मार्केटिंग डायरेक्टर साल भर में 12 लाख से 30 लाख तक कमा सकता है। आपको बता दें कि ये सभी जानकारी Times pro नाम की वेबसाइट के आधार पर दी गई है।
ये भी पढ़ें-
NIACL AO भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन
CBSE Recruitment 2025: सुपरिटेंडेंट और जूनियर सहायक पदों के लिए टियर 2 और टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा तारीखें घोषित; देखें शेड्यूल
Latest Education News