श्रीनगर।
श्रीनगर, कोटद्वार, पौड़ी, दुगड्डा, थलीसैंण, सतपुली और जौंक के विभिन्न नगर निकायों में नामांकन प्रक्रिया का पहला दिन काफी निराशाजनक रहा। श्रीनगर नगर निगम में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया। इसी तरह, कोटद्वार नगर निगम में भी अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। पौड़ी नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ जबकि एक प्रत्याशी ने वार्ड सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
दुगड्डा नगर पालिका में भी अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ और वार्ड सदस्य के लिए भी किसी ने नामांकन नहीं किया। थलीसैंण, सतपुली और जौंक नगर पंचायतों में भी अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ।
हालांकि, नामांकन पत्रों की बिक्री की बात करें तो श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद के लिए 11 नामांकन पत्र बिके और पार्षद पद के लिए 155 पत्रों की बिक्री हुई। कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए 8 और पार्षद पद के लिए 118 नामांकन पत्र बिके। पौड़ी नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 4 और वार्ड सभासद के लिए 42 पत्रों की बिक्री हुई। दुगड्डा पालिका में अध्यक्ष के लिए 4 और वार्ड सभासद के लिए 10 पत्र बिके।
थलीसैंण में अध्यक्ष पद के लिए कोई पत्र नहीं बिका जबकि वार्ड सदस्य के लिए 2 पत्र बिके। सतपुली में अध्यक्ष पद के लिए 2 और वार्ड सदस्य के लिए 8 पत्र बिके, जबकि जौंक में अध्यक्ष पद के लिए 8 और वार्ड सदस्य के लिए 13 पत्रों की बिक्री हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देश दिए हैं कि वे नामांकन प्रक्रिया के दौरान गंभीरता से काम करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर उन्हें व्यवस्थित रूप से रखें।