देहरादून।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत देहरादून में सहकारिता विभाग ने “सहकारिता से महिला सशक्तिकरण” नाम से एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चमोली जिला सहकारी बैंक की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमती शशि सती को उनकी शानदार सेवाओं, योगदान और समर्पण के लिए “सहकारिता शक्ति सम्मान-2025” से सम्मानित किया। श्रीमती सती कर्णप्रयाग की मुख्य शाखा में कार्यरत हैं।

शशि द्वारा विगत कई वर्षों में निक्षेप वृद्धि, ऋण वितरण, एनपीए वसूली, सरकार प्रायोजित स्वरोजगार ऋण योजना, महिला स्वयं सहायता समूह आदि बैंकिंग व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
इस सम्मान पर श्रीनगर बार एसोसिएशन ने खुशी जताई है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी और श्रीनगर बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप पांथरी ने श्रीमती सती को सम्मान मिलने पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद किया। अनूप पांथरी ने बताया कि श्रीमती सती सहकारिता विभाग में अपने अच्छे काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पहले गोपेश्वर जिला सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में बेहतरीन काम किया था। गोपेश्वर में उनके सरल और मिलनसार स्वभाव की सभी प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री द्वारा उन्हें यह सम्मान देना एक अच्छा कदम है और यह दूसरों के लिए प्रेरणा है।
इस मौके पर खुशी जताने वालों में बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, विवेक जोशी, विकास पंत, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, सहसचिव देवी प्रसाद खरे, पूर्व सहसचिव प्रदीप मैठाणी, बलवीर सिंह रौतेला, ओमप्रकाश मैठाणी और सुरेंद्र सिंह रौथाण शामिल थे।