रुद्रप्रयाग:
शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जनपद की पुलिस लाइन रतूड़ा के परेड ग्राउंड में पुलिस कार्मिकों की फिटनेस, अनुशासन, शस्त्राभ्यास और ड्रिल की जांच के लिए एक साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे ने इस परेड की अगुवाई की और उन्होंने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया।
परेड की शुरुआत हल्की दौड़ से हुई, जिसके बाद विभिन्न संवर्गों के पुलिस कर्मियों ने अपनी-अपनी टोलियों में ड्रिल की। इसके उपरान्त, एसपी रुद्रप्रयाग ने पुलिस लाइन के विभिन्न मदों, भोजनालय सहित सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आदेश कक्ष में जाकर गार्द रजिस्टरों और अन्य रिकॉर्ड की जांच की और गार्द/सुरक्षा ड्यूटी, मुल्जिम कमान ड्यूटी तथा अन्य सम्बन्धित ड्यूटियों के बारे में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर थाना प्रभारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों को उनके थाना परिसरों में नियमित व्यायाम, योगाभ्यास और अन्य फिटनेस गतिविधियों को करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, बढ़ती ठंड को देखते हुए सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश भी जारी किए गए।
परेड में यातायात निरीक्षक समेत जनपद के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, पुलिस कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी और अधीनस्थ कर्मचारी शामिल रहे, जिनकी संख्या 84 थी।