खेल

चैंपियंस ट्रॉफी में ‘डेब्यू’ करते ही खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर! ये है चौंकाने वाली वजह

चैंपियंस ट्रॉफी में ‘डेब्यू’ करते ही खत्म होगा करियर! (फोटो- Robert Cianflone/Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने उतरेंगे, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल के बाद वापसी होने जा रही है. वहीं, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस खिलाड़ी में अपना खास डेब्यू भी करेगी. लेकिन डेब्यू के साथ-साथ ये इस खिलाड़ी की आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी भी मानी जा रही है, इसके पीछे एक बड़ी वजह भी है.

चैंपियंस ट्रॉफी में ‘डेब्यू’ करते ही खत्म होगा करियर!

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है. इन खिलाड़ियों की उम्रों को देखते हुए ये इनकी आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी भी साबित हो सकती है. बता दें, रोहित शर्मा इस बार अपना खास डेब्यू करेंगे. दरअसल, 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में वह बतौर बल्लेबाज खेले थे. लेकिन इस बार वह बतौर कप्तान खेलने उतरेंगे. ये पहला मौका होगा जब रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

दूसरी ओर, रोहित शर्मा के लिए ये आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी भी हो सकती है. रोहित फिलहाल 37 साल के हैं और अप्रैल 2025 में वह 38 साल के हो जाएंगे. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का अगला एडिशन साल 2019 में खेला जाएगा. तब-तक रोहित 42 साल के हो जाएंगे. ऐसे में रोहित के लिए उस उम्र तक खुद को फिट रखना काफी मुश्किल होगा. बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इतनी उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. यानी वाइट बॉल फॉर्मेट में ये रोहित का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट भी हो सकता है, क्योंकि वह टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अगला वनडे वर्ल्ड कप भी 2027 में खेला जाएगा. उस टूर्नामेंट में भी रोहित का खेलना मुश्किल माना जा रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है प्रदर्शन

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 10 मैच खेले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 53.44 के औसत से 481 रन बनाए हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 4 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुका है. उन्होंने ये शतक साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 91 रनों की एक पारी खेल रही है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में वह काफी सफल रहे हैं. रोहित ने पिछले एडिशन के 5 मैचों में 76.00 के औसत से 304 रन बनाए थे. इस बार भी टीम इंडिया को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.