उत्तराखंड

पौड़ी में साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को पुलिस ने दिलाई राहत, 1 लाख 11 हजार 760 रुपये हुए वापस

पौड़ी गढ़वाल:

आज के डिजिटल युग में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

हाल ही में पौड़ी गढ़वाल में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से युवक के खाते में ठगी गए पैसे वापस आ गए हैं। कोटद्वार निवासी सौरभ बिंदल को एक अज्ञात व्यक्ति ने कोरियर के माध्यम से एक पार्सल भेजा था। इस पार्सल में एक चेक और शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया था। इस झांसे में आकर सौरभ ने 1,11,760 रुपये इन्वेस्ट कर दिए थे। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह सब धोखा था।

सौरभ ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल कोटद्वार में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों का पता लगाया और ठगी गए पैसे को सौरभ के खाते में वापस करवा दिया।

पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्री लोकेश्वर सिंह ने स्वयं इस मामले पर संज्ञान लिया और साइबर सेल को निर्देश दिए कि वे इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करें। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरभ के खाते में ठगी गए पैसे को वापस करवाया।

साइबर सेल की टीम में :

  • अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा
  • महिला मुख्य आरक्षी विमला नेगी
  • मुख्य आरक्षी नरेन्द्र नेगी
  • मुख्य आरक्षी आशीष नेगी
  • आरक्षी अरविन्द राय
  • आरक्षी अमरजीत
    शामिल थे

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.