करियर

जल्दी करें! कल खत्म हो रहे पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक के लिए एक खबर है। कल यानी 22 अप्रैल 2025 को पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। ऐसें जिन इच्छुक उम्मदवारों ने अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। कैंडिडेट्स नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी।

PM Internship Scheme 2025: कैसे करें अप्लाई 

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स’युवा पंजीकरण’ के लिंक पर जाएं
  • अब यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, और इसे OTP के माध्यम से सत्यापित करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और इंटर्नशिप प्राथमिकताएं भरें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, और अपना आवेदन पत्र जमा करें।
  • कैंडिडेट्स अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

PM Internship Scheme 2025: क्या है एलिजिबिलिटी?

जो कैंडिडेट्स क्लास 10 या 12 उत्तीर्ण कर चुके हैं या जिनके पास यूजी/पीजी डिग्री या डिप्लोमा है, वे सभी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की एज 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

  • भारतीय नागरिकता आवश्यक
  • आयु: 21 से 24 वर्ष
  • शिक्षा: मिनिमम10वीं पास, 12वीं, यूजी डिग्री या डिप्लोमा
  • अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

PM Internship Scheme 2025: कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

इसमें सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Latest Education News

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.