उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा: पहाड़ी दरकने (landslide) से टनल में फंसे 19 कर्मचारी, सुरक्षित निकाले गए

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा: पहाड़ी दरकने (landslide) से टनल में फंसे 19 कर्मचारी, सुरक्षित निकाले गए

धारचूला/पिथौरागढ़ :

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी टूटने से धारचूला के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी पावर हाउस (NHPC Power House) की भूमिगत टनल का मुहाना बंद हो गया। टनल के मुहाने पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो जाने से टनल के भीतर कार्यरत 19 कार्मिक (19 workers) फंस गए। गनीमत रही कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

संयुक्त बचाव अभियान: प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की टीम ने किया रेस्क्यू

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी (District Magistrate Pithoragarh Vinod Goswami) ने बताया कि प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सुरंग में फंसे सभी 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन (landslide) की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

शनिवार शाम को हुआ हादसा: टनल में फंसा मलबा

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम को ऐलागाड़ की है। यहां पहाड़ी दरक गई थी। इससे भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर एनएचपीसी की टनल के मुहाने पर जमा हो गए। इससे टनल में काम कर रहे 19 कार्मिक फंस गए। कार्मिकों के फंसे होने की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

सुरंग से मलबा हटाया गया: पावर हाउस को मामूली क्षति

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है। जिला प्रशासन, बीआरओ, एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ सहित अन्य बचाव दल स्थिति से निपटने के लिए प्रयास में लगे रहे। धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा (Sub-Divisional Magistrate Dharchula Jitendra Verma) ने बताया कि धौलीगंगा पावर हाउस को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।

सुरक्षित निकाले गए कर्मचारी:

क्रम संख्याकार्मिक का नामपद/विभाग
1चंदर सोनलऑपरेशन कांट्रेक्ट स्टाफ
2शंकर सिंहडीजी ऑपरेटर
3पूरन बिष्टसब-स्टेशन स्टाफ
4नवीन कुमारमेंटेनेंस स्टाफ
5प्रेम दुग्तालमेंटेनेंस स्टाफ (कांट्रेक्ट)
6धन राज बहादुरमेंटेनेंस स्टाफ (कांट्रेक्ट)
7गगन सिंह धामीमेंटेनेंस स्टाफ (कांट्रेक्ट)
8पीसी वर्मासिविल
9ललित मोहन बिष्टऑपरेशन स्टाफ
10सूरज गुरुरानीऑपरेशन स्टाफ
11विष्णु गुप्ताऑपरेशन स्टाफ
12जितेंद्र सोनलऑपरेशन कांट्रेक्ट स्टाफ
13प्रकाश दुग्तालऑपरेशन कांट्रेक्ट स्टाफ
14कमलेश धामीऑपरेशन कांट्रेक्ट स्टाफ
15सुनील धामीऑपरेशन कांट्रेक्ट स्टाफ
16जी. ऑगस्टीन बाबूमेंटेनेंस स्टाफ
17अपूर्वा रायमेंटेनेंस स्टाफ
18इंदर गुनजियालमेंटेनेंस स्टाफ (कांट्रेक्ट)
19बिशन धामीकैंटीन स्टाफ

Shares: