भारत

PHOTOS: हरियाणा के CM सैनी ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में पाकिस्तानी भी पहुंचे – India TV Hindi

Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को सपरिवार संगम में डुबकी लगाई और अपने राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। Image Source : PTI सैनी के सपरिवार महाकुंभ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता

  • उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को सपरिवार संगम में डुबकी लगाई और अपने राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।

    Image Source : PTI

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को सपरिवार संगम में डुबकी लगाई और अपने राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।

  • सैनी के सपरिवार महाकुंभ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें कुंभ कलश भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। सैनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है।

    Image Source : PTI

    सैनी के सपरिवार महाकुंभ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें कुंभ कलश भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। सैनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है।

  • नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रतीक है जिसे आज पूरा विश्व देख रहा है और गौरव की अनुभूति कर रहा है।

    Image Source : PTI

    नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रतीक है जिसे आज पूरा विश्व देख रहा है और गौरव की अनुभूति कर रहा है।

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस विराट आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 सनातन धर्म की दिव्यता और गौरवशाली परंपराओं का प्रतीक बनेगा। नायब सिंह सैनी ने साधु-संन्यासियों से भी मुलाकात की।

    Image Source : PTI

    हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस विराट आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 सनातन धर्म की दिव्यता और गौरवशाली परंपराओं का प्रतीक बनेगा। नायब सिंह सैनी ने साधु-संन्यासियों से भी मुलाकात की।

  • वहीं, सोशल मीडिया पर महाकुंभ की दिव्यता के बारे में देख-सुनकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदू श्रद्धालु खुद को यहां आने से रोक न सके। गुरुवार को सिंध से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज पहुंचा। सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में सिंध से आए गोबिंद राम माखीजा ने बताया, 'हमने जब से महाकुंभ मेले के बारे में सुना है, तब से हमारी इच्छा थी कि हम यहां आएं।'

    Image Source : PTI

    वहीं, सोशल मीडिया पर महाकुंभ की दिव्यता के बारे में देख-सुनकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदू श्रद्धालु खुद को यहां आने से रोक न सके। गुरुवार को सिंध से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज पहुंचा। सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में सिंध से आए गोबिंद राम माखीजा ने बताया, ‘हमने जब से महाकुंभ मेले के बारे में सुना है, तब से हमारी इच्छा थी कि हम यहां आएं।’

  • सिंध प्रांत के गोटकी से आई 11वीं कक्षा की छात्रा सुरभि ने बताया कि वह पहली बार भारत आई है। उसने कहा, 'यहां पहली बार हमें अपने धर्म को गहराई से देखने-जानने का मौका मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है।'

    Image Source : PTI

    सिंध प्रांत के गोटकी से आई 11वीं कक्षा की छात्रा सुरभि ने बताया कि वह पहली बार भारत आई है। उसने कहा, ‘यहां पहली बार हमें अपने धर्म को गहराई से देखने-जानने का मौका मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है।’

  • सिंध से आई प्रियंका ने कहा, 'मैं पहली बार भारत और इस महाकुंभ में आई हूं। यहां अपनी संस्कृति को देखकर बहुत दिव्य अनुभव हो रहा है। मैं गृहणी हूं और भारत आना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है। हम पैदा ही वहां हुए और मुस्लिमों के बीच ही रहे। सिंध प्रांत में हिंदुओं के साथ बहुत भेदभाव नहीं है, जैसा कि मीडिया दिखाती है। लेकिन अपनी संस्कृति को जानने का मौका हमें यहां आकर मिल रहा है।'

    Image Source : PTI

    सिंध से आई प्रियंका ने कहा, ‘मैं पहली बार भारत और इस महाकुंभ में आई हूं। यहां अपनी संस्कृति को देखकर बहुत दिव्य अनुभव हो रहा है। मैं गृहणी हूं और भारत आना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है। हम पैदा ही वहां हुए और मुस्लिमों के बीच ही रहे। सिंध प्रांत में हिंदुओं के साथ बहुत भेदभाव नहीं है, जैसा कि मीडिया दिखाती है। लेकिन अपनी संस्कृति को जानने का मौका हमें यहां आकर मिल रहा है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.