पौड़ी।
पौड़ी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग करने और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसी कड़ी में, दिनांक 26 दिसंबर 2024 को सभी थाना और यातायात प्रभारियों ने दिन और रात में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों में कोटद्वार से 3, यातायात कोटद्वार से 2, सतपुली से 1, यातायात श्रीनगर से 1 और पौड़ी से 1 चालकों के वाहनों को सीज कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, ओवरलोडिंग के मामले में कुल 5 चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई जिसमें लक्ष्मणझूला से 4 और यातायात कोटद्वार से 1 चालक शामिल हैं।
वर्ष 2024 में पौड़ी पुलिस ने 26 दिसंबर तक कुल 37540 चालान जारी किए हैं। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने के 758 मामले, ओवरलोडिंग के 556 मामले और ओवर स्पीड के 862 मामले शामिल हैं। इस दौरान 1315 वाहनों को सीज किया गया और 1583 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई।