प्रेम नगर
सीनियर सिटिजन सोसायटी, प्रेम नगर द्वारा उत्तराखंड साइबर पुलिस व हेल्प एज इंडिया के सहयोग से साइबर क्राइम व डिजिटल लिटरेसी पर कल एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें अनेक क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हेल्प एज इंडिया के स्टेट प्रोग्रामर श्री कृष्ण अवतार जी ने डिजिटल साक्षरता पर जानकारी देते हुए हेल्पेज इंडिया द्वारा उत्तराखंड में किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया।हेल्पएज इंडिया की ओर से कुमारी अदिति ने पावर प्रजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए डिजिटल साक्षरता एवं सुरक्षा पर अपनी बात रखी।
उत्तराखंड पुलिस साइबर थाना से सब इंस्पेक्टर श्री कुलदीप टम्टा जी ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक रहने की अपील की और पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।
लोगों द्वारा प्रकट की गई जिज्ञासा को भी अधिकारियों ने संतोषजनक उत्तर से शांत किया।
श्री टी एन जोहर जी ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रथम सोसायटी अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों हेतु किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला और उपाध्यक्ष कप्तान एच पी पुरोहित जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए सोसायटी द्वारा बनाए जा रहे वृद्ध आश्रम के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन सोसायटी महासचिव श्री गुलशन माकिन जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष ए के कौल, गुलशन माकिन, कप्तान एच पी पुरोहित, स . भगतपाल सिंह जी, श्री रविंद्र माकिन जी, श्रीमती नजमा परवीन जी, श्रीमती चंपा महाजन जी, मोहन सिंह खालसा, ओ पी एस कंडारी जी, ओम प्रकाश चावला जी, आनंद प्रकाश अरोड़ा जी, बलविंदर मैनी जी, एल पाहवा, संतोष थापा, एस एस गुप्ता, रवि भाटिया जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।