उत्तराखंड

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, मरीजों को मिलेगी राहत

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अब मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल ने आधा दर्जन से ज्यादा नई चिकित्सा सुविधाओं को हरी झंडी दे दी है, जिससे इलाज में तेजी आएगी और मरीजों को समय पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

शनिवार को सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इन सुविधाओं का भव्य शुभारंभ किया। इसमें लेजर सर्जरी, नेक्स्ट जनरेशन ई-हॉस्पिटल, ओपीडी हेल्प डेस्क, कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड लेवल-2 और ब्लड सैंपलिंग व रिपोर्टिंग काउंटर शामिल हैं। इसके अलावा ओपीडी भवन के तीसरे तल पर मेडिसिन, रेस्पेटरी मेडिसिन, नेत्र और दंत विभाग के लिए अलग-अलग पंजीकरण काउंटर शुरू किए गए, ताकि मरीजों को भूतल तक न दौड़ना पड़े।

डॉ. रावत ने कहा कि दून अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार जरूरी था। इसी कड़ी में ये कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई पर जोर देते हुए वार्डों और परिसर को चमकाने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई कर्मियों और चतुर्थ श्रेणी स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू करने का ऐलान किया।

मंत्री ने यह भी बताया कि अब हर वार्ड में मरीजों को रोजाना नई बेडशीट मिलेगी, जिसके लिए हर दिन अलग रंग तय किया गया है। इसके अलावा 50 वार्ड बॉय को एम्स ऋषिकेश में एमटीएस का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, ताकि वे मरीजों और तीमारदारों से सम्मानजनक व्यवहार कर सकें। निर्माणाधीन नए भवन में जल्द ही स्टाफ कैंटीन भी शुरू होगी।

कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास ने स्वास्थ्य मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं नई ऊंचाइयों पर पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज में हर तरह की चिकित्सा सुविधा मौजूद है और रोजाना 3000 से ज्यादा मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने अस्पताल की सुविधाओं का पूरा ब्योरा पेश किया।

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट, उप चिकित्सा अधीक्षक एन.एस. बिष्ट, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. के.सी. पंत, डॉ. सुशील ओझा, डॉ. राजीव कुशवाह, डॉ. अभय सिंह, डॉ. आर.पी. खंडूड़ी, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, नीलम अवस्थी, निधि काला, मंडल अध्यक्ष भाजपा पूनम शर्मा, पार्षद रोहन चंदेल सहित नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

डॉ. धन सिंह रावत ने ऐलान किया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है। दून मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रोलॉजी के दो नए विभाग खुलेंगे, जबकि कार्डियोलॉजी विभाग में एक और फैकल्टी जल्द तैनात होगी। साथ ही राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चुने गए 1314 नर्सिंग अधिकारियों में से 300 को दून मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा। इनकी नियुक्ति 31 मार्च तक हो जाएगी, जिससे मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.