उत्तराखंड

निवर्तमान प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने संभाला प्रशासक का कार्यभार समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
जखोली
 
विकासखण्ड जखोली के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अपने कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुनः क्षेत्र पंचायत का बतौर प्रशासक कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर विकासखण्ड के 108 ग्राम पंचायतों के कई प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने उन्हें बधाई दी।
खण्ड विकास अधिकारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद सोमवार को प्रदीप थपलियाल ने विकासखण्ड जखोली कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भंडारी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका पारंपरिक वाद्य यंत्रों और फूल मालाओं से स्वागत किया।

 

कार्यभार ग्रहण करने के बाद, प्रदीप थपलियाल ने कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कहा कि रुके हुए निर्माण कार्यों को पुनः गति देने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। उनके प्रशासक का कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.