श्रीनगर।
बार एसोसिएशन श्रीनगर के अधिवक्ताओं ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों की प्रशंसा की। इनमें डॉ. बीपी नैथानी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. सीएमएस रावत, पूर्व प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर डॉ. अजय विक्रम, बेस चिकित्सालय श्रीकोट के एमएस डॉ. सुरेश कोठियाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. गोविंद पुजारी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम नैथानी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गरिमा नैथानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रचित गर्ग, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मारिषा पवार, और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अजय गोयल शामिल हैं।

अधिवक्ताओं ने इन सभी को सम्मानित करने की मांग की। इसके साथ ही, बार एसोसिएशन ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रति आभार जताया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेश चंद्र जोशी ने कहा कि डॉ. बीपी नैथानी का पर्यावरण स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा अभियान सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता का ध्यान रखना हम सभी का दायित्व है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी और बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कई वर्षों से स्वच्छता अभियान में जुटे हैं।
उनकी और उनकी पत्नी मंजू नैथानी की मेहनत से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्र स्वच्छता के मॉडल के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने डॉ. बीपी नैथानी को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की मांग की। इस अवसर पर संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष परमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जयाड़ा, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष विवेक जोशी, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, पूर्व महासचिव विकास पंत, पूर्व सह-सचिव प्रदीप मैठाणी, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, देवी प्रसाद खरे, नितेश भारती, ओमप्रकाश मैठाणी, राजेश जैन, बलवीर सिंह रौतेला, रतन सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रौथाण, आनंद सिंह बुटोला सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।