भारत

OMG! पैन कार्ड में होगा बड़ा बदलाव, अब होगा QR कोड वाला पैन कार्ड

नई दिल्ली: सोमवार को मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में टैक्सपेयर्स के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में पैन 2.0 परियोजना को मंजूरी दी गई। इस परियोजना पर सरकार 1435 करोड़ रूपये खर्च करेगी।

आपको बता दें कि पैन कार्ड 1.0 को अपडेट करके पैन कार्ड 2.0 बनाया जाएगा। यह पैन क्यूआर कोड वाला होगा और टैक्सपेयर्स को इसे बनाने के लिए अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा। वहीं इसे अपडेट करने के लिए किसी दूसरे स्‍थान पर जाने की भी जरूरत नहीं है। नया पैन बिल्कुल मुफ्त ऑनलाइन बनाया जाएगा।

 

पैन 2.0 में होंगे यह बदलाव-

1. आसान प्रक्रियाएं टैक्सपेयर सेवाओं और रजिस्ट्रेशन को आसान और जल्दी बनाना

2. डेटा सुरक्षा : सभी जानकारी एक जगह आसानी से मिल जाएगी।

3. इकोफ्रेंडली प्रकिया : यह काम एक इकोफ्रेंडली प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन होगा।

4. बढ़ी हुई सुरक्षा : बेहतर सुरक्षा के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ है।

 

PAN 2.0 पहल का मकसद

सरकार द्वारा शुरू किए गए पैन 2.0 परियोजना का उद्देश्य तेज सेवाओं और बेहतर दक्षता के माध्यम से टैक्सपेयर का अनुभव सुधारना है। इस परियोजना से संस्थागत प्रक्रिया में आसान टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन और सेवाएं मिल जाएंगी। इसी के साथ ही, सिस्टम में एकीकृत जानकारी के एकमात्र स्रोत के रूप में कार्य करेगा।

 

केंद्र मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि….

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लोगों को नए पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कोई आवेदन करने या फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी।  आयकर विभाग ने आपके रजिस्टर्ड पते पर नया पैन कार्ड भेजा है। यानी आपका वर्तमान पैन स्वचालित रूप से विकसित हो जाएगा।

 

….रोहित सिंह

 

Visited 40 times, 40 visit(s) today

150

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.