Bank Holiday in November: अगर आप भी सैलरीड क्लास हैं तो यह खबर आपके काम की है. नौकरीपेशा 25 तारीख के बाद अकाउंट में सैलरी क्रेडिट होने का दिन एक-एक करके गिनने लगता है. आज 29 और कल 30 नवंबर है, क्या आप इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि सैलरी कब आएगी? दरअसल, यह एक ऐसा सवाल है कि जिस पर कोई तय नियम नहीं है. यह आपकी कंपनी की सैलरी क्रेडिट करने की पॉलिसी पर निर्भर करता है. हर कंपनी की सैलरी को लेकर अलग-अलग नीति होती है.
कंपनी का पेरोल प्रोसेसिंग साइकल क्या है?
कुछ कंपनियां महीने की आखिरी तारीख को सैलरी क्रेडिट करती हैं तो कुछ कंपनियां महीने की शुरुआत और पहले हफ्ते में सैलरी क्रेडिट करती हैं. कुछ कंपनियां हर महीने की 30 तारीख को तो कुछ महीने की शुरुआत में 7 तारीख को सैलरी कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर करती हैं. इस बार 30 नवंबर को और अगले महीने 7 दिसंबर को दोनों ही दिन शनिवार है. ऐसे में आपको पहले तो यह पता होना जरूरी है कि आपकी कंपनी का पेरोल प्रोसेसिंग साइकल क्या है? यदि आपकी कंपनी में सैलरी महीने के आखिर में आती है तो इस बार 29 को क्रेडिट होगी या 30 को? यह बड़ा सवाल है.
दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी
दरअसल, इस बार 30 नवंबर को शनिवार है. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है. लेकिन 30 को महीने का आखिरी और पांचवां शनिवार है. इस कारण बैंक खुले रहेंगे. ऐसे में जो कंपनियां महीने के आखिरी दिन सैलरी देती हैं, उनके कर्मचारियों की सैलरी 30 नवंबर को ही आने की उम्मीद ज्यादा है. हालांकि कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिनकी तरफ से लास्ट वर्किंग डे पर सैलरी दी जाती है उनके यहां आज यानी 29 नवंबर को सैलरी अकाउंट में आ जाएगी.
कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से आती है सैलरी
किसी भी कंपनी की सैलरी कब आएगी? इस बारे में जानकारी करने के लिए आपको पहले यह पता होना चाहिए कि आपकी कंपनी की सैलरी क्रेडिट करने की पॉलिसी क्या है. कई बार सैलरी क्रेडिट होने में बैंक की तरफ से भी कुछ समय लग सकता है. कई बार कंपनियां सैलरी से जुड़ी डिटेल बैंक को पहले दिन दे देती हैं और यह रिक्वेस्ट करती हैं कि वो लास्ट वर्किंग डे पर सैलरी ट्रांसफर करें.
इस बार कंफ्यूजन क्यों?
इस बार सैलरी क्रेडिट को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन का कारण यह भी है कि महीने की आखिरी तारीख यानी 30 नवंबर को शनिवार है. बातचीत में सामने आया कि बहुत से लोगों ने यह धारणा कर ली है कि आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में वो यही मानकर चल रहे हैं कि शनिवार को छुट्टी होने के कारण शुक्रवार (29 नवंबर) को ही सैलरी आ जाएगी. जबकि नियमानुसार बैंकों का अवकाश हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होता है.