उत्तराखंड

राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में नव निर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का उद्घाटन: संस्कृत शिक्षा निदेशक ने किया शुभारंभ

राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में नव निर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का उद्घाटन: संस्कृत शिक्षा निदेशक ने किया शुभारंभ

चुड़ियाला।

संस्कृत शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के नव निर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान छात्रों और प्रधानाचार्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कॉलेज के प्रबंधक डा. नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर उसके बाद कक्ष का फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कॉलेज के प्रवक्ता राजेश कुमार ने कॉलेज के गत वर्षों के रिजल्ट की उपलब्धि के बारे में बताया कि विद्यालय से प्रतिवर्ष उत्तराखंड की परिषदीय परीक्षा की टॉप-टेन लिस्ट में स्थान प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि का संबोधन: शिक्षा और अनुशासन पर जोर (Chief Guest’s Address: Emphasis on Education and Discipline)

मुख्य अतिथि निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज ने प्रधानाचार्य को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के चहुंमुखी विकास, उत्तम शिक्षा, एवं आदर्श अनुशासन की स्थापना में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अपने छात्रों के कल्याण, समाज एवं राष्ट्र की सेवा में आहुति देने में एक विद्यालय जो भी योगदान दे सकता है, उन सबका श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को जाता है। उन्होंने नवाचार पद्धति (innovation methods) को अपनाकर छात्रों के सर्वांगीण विकास कराने में और अधिक प्रयास करने का सुझाव दिया।

ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा: सीसीटीवी की निगरानी (Free Education in Rural Area: CCTV Surveillance)

कॉलेज के प्रबंधक डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में पब्लिक स्कूल की तरह छात्रों को निशुल्क सुविधाएं दे रहा है। पूरा प्रांगण व कक्षा कक्ष ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी भविष्य में और अधिक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ शैक्षिक कार्य करें।

विद्यालय के विकास का आश्वासन (Assurance of School Development)

कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह पुंडीर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि विद्यालय के विकास व छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से और अधिक प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, अश्विनी कुमार, राजेश कुमार, डा. मोहिनी पुंडीर, अंजू त्यागी, दुर्वेश त्यागी, मुकुल चौहान, सुरभि, विश्वास कुमार, गीता रौतेला, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, माया रवि, मोनिका, साधना, संगीता, प्रदीप राणा, मीनू, मीनाक्षी, रिया, सुधांशु, बसंत अष्टवाल, प्रशांत त्यागी, नरेश कुमार, राहुल राणा, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Shares: