उत्तराखंड

नैनीताल में मूसलाधार बारिश का कहर: 33 मार्ग बंद, बिजली-पेयजल आपूर्ति बाधित

नैनीताल में मूसलाधार बारिश का कहर: 33 मार्ग बंद, बिजली-पेयजल आपूर्ति बाधित

नैनीताल जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली-पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है।

नैनीताल।

नैनीताल ज़िले में बीते 24 घंटों से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार ज़िले की सभी तहसीलों में वर्षा हो रही है।

विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा का विवरण (Rainfall Details in Various Areas):

क्षेत्रवर्षा (मिमी)
नैनीताल174.0
हल्द्वानी98.0
लालकुआँउपलब्ध नहीं
कालाढूंगी21.2
रामनगर46.0
धारी105.5
भीमतालउपलब्ध नहीं
बेतालघाट85.0
ओखलकांडा (खनस्यूँ)98.0
चोरगलिया104.5

सड़कों पर भूस्खलन का प्रभाव: 33 मार्ग अवरुद्ध (Impact of Landslides on Roads: 33 Roads Blocked)

भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण ज़िले में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग, 04 राज्य मार्ग, 02 प्रमुख जिला मार्ग और 20 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से ज्योलीकोट–भवाली मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग) और भवाली–नैनीताल–गोड़ियाखाल मार्ग (प्रांतीय मार्ग) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कालाढूंगी–रामनगर मार्ग, हल्द्वानी–कालाढूंगी मार्ग, हल्द्वानी–भवाली मार्ग, खैरना–धुरा–रामगढ़ मार्ग, ओखलकांडा–भल्यूटा–धनाचूली मार्ग, भवाली–रामगढ़–ताड़ीखेत मार्ग, रानीखेत–सुवाखान–भवाली मार्ग, भवाली–दुगई–हरतोला मार्ग, रामगढ़–नैनीताल मार्ग, भवाली–सुयालबाड़ी मार्ग, लोसी–भवाली–रामगढ़ मार्ग, अल्मोड़ा–रामगढ़–भवाली मार्ग, कालाढूंगी–सुवाखान मार्ग, भवाली–ताड़ीखेत मार्ग, ज्योलीकोट–सुवाखान मार्ग, सितारगंज–नैनीताल मार्ग, रामगढ़–धूमाकोट मार्ग, कालाढूंगी–भीमताल मार्ग, कालाढूंगी–देवला मार्ग भी बंद हैं।

बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित (Power and Water Supply Disrupted)

हेड़ाखान और ओखलकांडा क्षेत्र के टीचर बखरखेत, माजखेत, स्यालकोट, पोखरिया क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित है। गोला नदी का जलस्तर 62,302 क्यूसेक पर पहुँच गया है, कोशी नदी का जलस्तर 31,386 क्यूसेक पर है, और धमोला नदी का जलस्तर 12,128.68 क्यूसेक पर दर्ज किया गया है। तीनों नदियों का जलस्तर सामान्य से अधिक बह रहा है और कई स्थानों पर खतरे के निशान के पास है। पेयजल योजना रामनगर, शेर नाला एवं सूर्या नाला, कोश्या कुटोली क्षेत्र की नालों में पानी का बहाव तेज़ होने के कारण प्रभावित हुई है।

प्रशासन की अपील और राहत कार्य (Administration’s Appeal and Relief Work)

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी वर्षा और सड़क बंद होने की स्थिति में अनावश्यक यात्रा से बचें। नदियों और नालों के किनारे न जाएँ और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी दी है कि मार्गों को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Shares: