देहरादून।
मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पार्क (George Everest Park) को लीज पर देने के विवादास्पद निर्णय पर कांग्रेस ने धामी सरकार (Dhami Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने इसे उत्तराखंड का सबसे बड़ा घोटाला (biggest scam in Uttarakhand) करार देते हुए तत्काल सीबीआई जांच (CBI probe) की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि 142 एकड़ की बेशकीमती जमीन को बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण (Balkrishna) से जुड़ी कंपनी को मात्र 1 करोड़ रुपये सालाना किराए पर 15 वर्ष की लीज पर दिया गया है।
निविदा प्रक्रिया पर सवाल | Questions on Tender Process
धस्माना ने आरोप लगाया कि निविदा में शामिल तीनों कंपनियां बालकृष्ण की ही हैं, जो नियमों का उल्लंघन (violation of rules) है। उन्होंने कहा कि यह आवंटन गलत प्रक्रिया से किया गया, जिससे राज्य को अरबों का नुकसान हुआ। कांग्रेस ने इसे भूमि घोटाला (land scam) बताते हुए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग की। रविवार को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला दहन होगा।
इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा (Karan Mahra) और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmeet Singh) से मिलेगा।
वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान | Signature Campaign Against Vote Theft
धस्माना ने बताया कि कांग्रेस 15 सितंबर से वोट चोरी (vote theft) के खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में यह अभियान चलेगा। पार्टी का लक्ष्य प्रदेश से 5 लाख हस्ताक्षर जुटाना है, जो राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपे जाएंगे।
उसके बाद पूरे देश से एकत्रित हस्ताक्षर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को निर्वाचन आयोग (Election Commission) को सौंपेंगे।
संगठन सृजन अभियान की प्रगति | Progress of Organizational Campaign
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर धस्माना ने कहा कि नौ प्रशासनिक जिलों के संगठनात्मक जिलों में रायशुमारी पूरी हो चुकी है। शेष चार जिलों में यह काम सितंबर में समाप्त होगा। उसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व वरिष्ठों से परामर्श कर नए अध्यक्षों की घोषणा करेगा।
अभियान विवरण | प्रगति |
---|---|
हस्ताक्षर अभियान | 15 सितंबर से शुरू, 5 लाख लक्ष्य |
संगठन सृजन | 9 जिलों में पूरा, 4 में सितंबर में समाप्त |
पुतला दहन | रविवार को जिला मुख्यालयों पर |
प्रेस वार्ता में उपस्थित नेता | Leaders Present at Press Conference
प्रेस वार्ता में कांग्रेस सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी (Col Ram Ratan Negi), प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान (Jagdish Dhiman), प्रदेश अध्यक्ष करण महरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह (Sardar Amarjeet Singh) और कमर सिद्दीकी (Kamar Siddiqui) उपस्थित रहे।