meeting to be organised to amend land laws
पौड़ी:
संयुक्त मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी बारहस्यूँ, दीपक रामचन्द्र शेट ने जानकारी दी है कि उत्तराखण्ड राज्य में भूमि विधियों के संबंध में विचार-विमर्श हेतु माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 13 नवंबर 2024 को भरारीसैंण (गैरसैंण) में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, राज्य के परिप्रेक्ष्य में भूमि विधियों में आवश्यक संशोधन किए जाने के लिए सभी हितधारकों, काश्तकारों और बुद्धिजीवियों से महत्वपूर्ण सुझाव मांगे गए हैं।
इस संदर्भ में, 30 नवंबर 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे तहसील पौड़ी के सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में माननीय विधायक पौड़ी विधानसभा क्षेत्र, पूर्व विधायक पौड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी, प्रमुख क्षेत्र पंचायत पौड़ी, जिला पंचायत सदस्यगण, समस्त ग्राम प्रधान, अध्यक्ष बार एसोसियेशन, अध्यक्ष पत्रकार एसोसियेशन, अध्यक्ष व्यापार संघ, खण्ड विकास अधिकारी पौड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पौड़ी और अन्य बुद्धिजीवीगणों की उपस्थिति अपेक्षित है।
दीपक रामचन्द्र शेट ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे इस बैठक में भाग लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव और मन्तव्य प्रस्तुत करें। यह बैठक भूमि विधियों में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगा।
सभी हितधारकों से अपेक्षा की गई है कि वे इस बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने विचार साझा करें, ताकि भूमि विधियों में आवश्यक संशोधन के लिए एक ठोस आधार तैयार किया जा सके।