ऋषिकेश।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण (Unauthorized Construction) के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। शनिवार, 30 अगस्त 2025 को उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश और एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा के आदेश पर पूरे दिन कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने साफ कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति या मानचित्र से अलग निर्माण (Unauthorized Construction) को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अभियान में ऋषिकेश शहर और आसपास के क्षेत्रों में 11 अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। सील किए गए अवैध निर्माणों की सूची: –
स्वामी दयानंद महाराज, निकट कोयल ग्रांट, हरिद्वार रोड – अनुज, गली नंबर 11, निर्मल ब्लॉक-बी – शगुन शर्मा, निर्मल बाग ब्लॉक-बी, गली नंबर 11 – मनीष अग्रवाल, निर्मल बाग ब्लॉक-बी, गली नंबर 11, विस्थापित – रवि, निर्मल बाग ब्लॉक-बी, गली नंबर 10, विस्थापित – सागर, निर्मल बाग ब्लॉक-बी, गली नंबर 11, विस्थापित – अनीता पुजारा, गली नंबर 4, निकट होटल गंगा अशोक, वीरभद्र मार्ग – विपिन चौधरी, निर्मल बाग ब्लॉक-बी, गली नंबर 11, विस्थापित – शूरवीर सिंह बिष्ट, निर्मल बाग ब्लॉक-बी, गली नंबर 11, रेड फोर्ट स्कूल के पास – विजय, गली नंबर 10, निर्मल बाग-बी, विस्थापित – प्रदीप दूबे, वीआईपी कॉलोनी, विस्थापित
एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण (Unauthorized Construction) करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी। सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि यह सीलिंग अभियान एमडीडीए सचिव द्वारा गठित टीम ने संयुक्त सचिव के नेतृत्व में पूरा किया। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दोहराया कि नियमों को तोड़कर किए जा रहे अवैध निर्माण (Unauthorized Construction) को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य न शुरू करें, वरना नियमों के तहत सख्त कार्रवाई होगी।