भारत

Maha Kumbh: अब घर बैठे देख सकेंगे महाकुंभ, जानिए कैसे

प्रयागराज: श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस बार महाकुंभ मेले के प्रमुख स्‍थलों की लोकेशन मिलने के साथ ही एक और रोमांचक अनुभव मिलेगा। वह अपने मोबाइल पर महाकुंभ मेले के किसी भी स्‍थान का 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे। गूगल की ओर से यह सेवा प्रयागराज विकास प्रधिकरण से हुए समझौते के तहत दी जाएगी। गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परेड स्‍थल पर हुई बैठक में नगर ‌विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से एमओयू पत्र प्राप्त करने के बाद यह जानकारी दी। इसके तहत गूगल मैप पर महाकुंभ मेले के प्रमुख स्‍थान जैसे पांटून पुलों, स्नान घाटों और मंदिरों को ट्रैक किया जा सकेगा। इसमें गूगल मैप स्‍ट्रीट व्यू फीचर भी शामिल किया जाएगा। महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले यह सुविधा उपलबध होगी। इसका लाभ यह होगा कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में बैठे लोग भी मोबाइल पर महाकुंभ मेले के रोमांच का अनुभव कर सकेंगे।

ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

जब आाप एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल मैप एप्लीकेशन खोलेंगे, आपको सर्च बार में महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण स्‍थानों का नाम लिखना होगा। इसके बाद स्ट्रीट व्यू आइकन  के बाएं तरफ नीचे वाले थंबनेल पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आप संबंधित स्‍थान का 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे। सुरक्षा की वजह से संवेदनशील स्‍थानों पर यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी।

 

क्या कहा सीएम योगी ने ….?

सभास्‍थल पर अपने भाषण में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल महाकुंभ की कल्पना की है। इसे साकार करने के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। फिर चाहे वह नेविगेशन हो या सुरक्षा में एआई का उपयोग हो। पीएम के मार्गदर्शन में किए जा रहे इन उपायों से महाकुंभ 2025, भव्य और दिव्य रूप पा सकेगा।

 

…..रोहित सिंह

Visited 40 times, 40 visit(s) today

153

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.