उत्तराखंड

लोहाजंग मेले को सरकारी मेला घोषित किया जाय

देवाल (चमोली)। देवाल विकास खंड के हिल स्टेशन लोहाजंग में आयोजित पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक औद्योगिक पर्यटन विकास मेले के चौथे दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं मेले में पहुंचे अतिथियों ने लोहाजंग मेले को सरकारी मेला घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।

मेले के चौथे दिन का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमोती देवी, पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल और विद्युत शिकायत निराकरण मंच के  सदस्य अर्जुन बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इन अतिथियों ने स्व. दानू ने अपने विधायक कार्यकाल में क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की और कहा कि आजादी के 75 वर्ष गुजरने के बाद भी विधायक के गांव मोटर सड़क से नहीं जुड़ पाया है। उन्होंने मेला मंच के माध्यम से पिनाऊ गांव में सड़क और लोहाजंग मेले को सरकारी मेला घोषित करने की मांग उठाई है।

इस मौके पर  हिमालयन पब्लिक स्कूल देवाल, यूजीबीएस लोहाजंग के छात्रों ने गढ़वाली कुमाऊनी गीतों पर नृत्य कर सब का मन मोह लिया। महिला मंगल दल ल्वाणी व मुन्दोली ने नंदा देवी के गाते पर नदादेवी की सुंदर झांकी की प्रस्तुति दी। युवक मंगल दल कुलिग व ताजपुर की प्रस्तुति सराहनीय रही। इसके अलावा मोनिका ड्रीम क्लब बॉडी के कलाकारों ने अपनी कला से लोगों को मंत्र मुग्ध किया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, खड़क सिंह, मोहन सिंह, प्रकाश उनियाल, राजेन्द्र कुनियाल, महिपाल बिष्ट, भुवन सिंह, बख्तावर सिंह आदि मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.