उत्तराखंड

श्रीनगर में शिक्षक दिवस पर आयोजित होगा विधिक जागरूकता शिविर

श्रीनगर में शिक्षक दिवस पर आयोजित होगा विधिक जागरूकता शिविर

श्रीनगर गढ़वाल

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में, आगामी 5 सितंबर, 2025 को ‘शिक्षक दिवस’ के पावन अवसर पर एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, कुमारी अलका की अध्यक्षता में आज, 4 सितंबर, 2025 को सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्र.श्रे.), श्रीनगर, जिला पौड़ी गढ़वाल के विश्राम कक्ष में एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, एस.एच.ओ. श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी, बी.आर.सी. मुकेश काला तथा पी.एल.वी. सदस्यों पूनम हटवाल, रोशनी रतूड़ी, प्रियंका रॉय, प्रकाश सिंह नेगी, और मानव सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने हेतु एक समारोह आयोजित करने के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को उनके अधिकारों और कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक करना होगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी प्रभावी ढंग से कर सकें।

Shares: