देहरादून।
देर रात सरकारी फरमान जारी हुआ और प्रदेश में 23 पीसीएस अफसरों के तबादले का सिलसिला शुरू हो गया। यह फेरबदल रातों-रात हुआ, जिसके चलते कई अफसरों की नई पोस्टिंग हुई। रुड़की नगर निगम को बहुत दिनों बाद एक नया नगर आयुक्त मिला है। कार्मिक विभाग के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ के एडीएम शिवकुमार बरनवाल को अब बाल आयोग का सचिव बनाया गया है, जबकि सूचना आयोग के सचिव अरविंद पांडे को टिहरी का एडीएम बनाया गया है। टिहरी के एडीएम केके मिश्रा को देहरादून में वित्त एवं राजस्व का एडीएम बनाया गया है, जो कई दिनों से खाली था।
हरिद्वार के एडीएम प्यारेलाल शाह उत्तरकाशी के एडीएम बने हैं, जबकि रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को पौड़ी का एडीएम बनाया गया है। इसके अलावा कई डिप्टी कलेक्टरों की भी पोस्टिंग बदली गई है। युक्ता मिश्र अब सूचना आयोग की उपसचिव होंगी, सौरभ असवाल चंपावत से हरिद्वार चले गए हैं, और गोपाल सिंह चौहान हरिद्वार से उत्तरकाशी भेजे गए हैं। रूडकी नगर निगम को नए नगर आयुक्त राकेश मिले है, जो पहले ऊधमसिंह नगर में डिप्टी कलेक्टर थे।