उत्तराखंड

खटीमा में सीएम धामी जन्मदिवस (CM Dhami Birthday): मैराथन दौड़ (Marathon Race), रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) और स्वास्थ्य कैंप (Health Camp) का आयोजन

खटीमा में सीएम धामी जन्मदिवस (CM Dhami Birthday): मैराथन दौड़ (Marathon Race), रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) और स्वास्थ्य कैंप (Health Camp) का आयोजन

खटीमा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के जन्मदिवस (birthday) पर मंगलवार को खटीमा नगर में विभिन्न स्थानों पर रंग-बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन (Seva Sankalp Dharani Foundation) द्वारा फिट यूथ, फिट उत्तराखंड, फिट इंडिया (Fit Youth Fit Uttarakhand Fit India) के तहत विभिन्न वर्गों के बच्चों की मैराथन दौड़ (marathon race) का आयोजन किया गया।

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar) in Hindi: खटीमा धामी जन्मदिन अपडेट्स (Khatima Dhami Birthday Updates)

इसमें क्षेत्र के लगभग 500 युवक-युवतियां (youth participants) उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह दौड़ कालापुल एसएसबी कैंप (Kalapul SSB Camp) से लोहिया हेड कैंप कार्यालय (Lohia Head Camp Office) तक (लगभग 2.5 किमी) आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी बिशना देवी (Bishna Devi), जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या (Ajay Maurya), नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी (Ramesh Chandra Joshi) तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणा (Ravindra Singh Rana) द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।

मैराथन दौड़ (Marathon Race) के विजेता और सम्मानमैराथन दौड़ (marathon race) में विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को बिशना देवी द्वारा उपहार, स्मृति चिन्ह (souvenir) और मेडल प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को भी उपहार वितरित किए गए।

  • अंडर 14 बालक वर्ग (Under 14 Boys Category): प्रथम – दीपांशु बोरा (Deepanshu Bora, खटीमा); द्वितीय – मनन जोशी (Manan Joshi, पकड़िया); तृतीय – सोहिल सिंह (Sohil Singh, नगला तराई)।
  • ओपन बालक वर्ग (Open Boys Category): प्रथम – रामबाबू (Rambabu, अमाऊं); द्वितीय – कमल सिंह बिष्ट (Kamal Singh Bisht, काला पुल); तृतीय – कुणाल बोरा (Kunal Bora, अमाऊं)।
  • ओपन बालिका वर्ग (Open Girls Category): प्रथम – अंकिता बोरा (Ankita Bora, टनकपुर); द्वितीय – दीक्षा मेहरा (Diksha Mehra, खटीमा); तृतीय – जानवी राय (Janvi Rai)।

इस अवसर पर सभी उपस्थित धावकों और जनता ने नशा मुक्ति (drug free) एवं स्वच्छता (cleanliness) का संकल्प लिया। शहर को स्वच्छ एवं नशा मुक्त (drug free city) बनाने का संकल्प दोहराया गया।

जन्मदिवस समारोह (Birthday Celebration): केक काटकर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री धामी के नगला तराई आवास (Nagla Tarai Residence) तथा लोहिया हेड कैंप कार्यालय (Lohia Head Camp Office) पर केक काटकर (cake cutting) उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई। बिशना देवी ने केक काटकर सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या और नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा:

“मुख्यमंत्री धामी के कुशल कार्यकाल (efficient tenure), नेतृत्व (leadership) एवं ऐतिहासिक निर्णयों (historic decisions) पर गर्व है। उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।”

स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) और रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) लोहिया हेड कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग (health department) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (free health camp) लगाया गया। नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. वीपी सिंह (Dr. VP Singh) ने बताया कि 340 ओपीडी (OPD patients) का निःशुल्क इलाज किया गया।

22 कान की मशीनें (hearing aids), 14 चश्मे (spectacles), 125 खून जांच (blood tests), 16 विकलांग प्रमाण पत्र पंजीकरण (disability certificate registrations) और 2 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। साथ ही 2 व्हीलचेयर (wheelchairs) वितरित की गईं।

सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बिशना देवी ने फीता काटकर किया। 36 व्यक्तियों ने रक्तदान (blood donation) किया।

पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection): वृक्षारोपण अभियान

कैंप कार्यालय परिसर में बिशना देवी द्वारा वृक्षारोपण (tree plantation) किया गया। सभी को मां के नाम एक पेड़ लगाने का संदेश दिया गया, ताकि पर्यावरण शुद्ध, स्वच्छ, हरा-भरा एवं संरक्षित (clean green environment) रहे।

नीचे दी गई तालिका में कार्यक्रमों के प्रमुख आंकड़ों का विवरण है:

कार्यक्रमप्रतिभागी/लाभार्थीविशेष उपलब्धि
मैराथन दौड़ (Marathon Race)500 युवक-युवतियां2.5 किमी दूरी, नशा मुक्ति संकल्प
स्वास्थ्य शिविर (Health Camp)340 ओपीडी22 कान मशीनें, 14 चश्मे, 125 खून जांचें
रक्तदान शिविर (Blood Donation)36 दानदाताबिशना देवी द्वारा शुभारंभ
वृक्षारोपण (Tree Plantation)सभी उपस्थितपर्यावरण संरक्षण संदेश

कार्यक्रम में प्रमुख लोग

कार्यक्रम का संचालन भुवन भट्ट (Bhuvan Bhatt) एवं मनोज वाधवा (Manoj Wadhwa) ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा (Sarita Rana), जीवन धामी (Jeevan Dhami), हिमांशु बिष्ट (Himanshu Bisht), नंदन सिंह खड़ायत (Nandan Singh Khadayat), सतीश गोयल (Satish Goel), वरूण अग्रवाल (Varun Agarwal), किशन सिंह (Kishan Singh), विमला बिष्ट (Vimla Bisht),

मोहिनी पोखरिया (Mohini Pokhariya), रंदीप पोखरिया (Randeep Pokhariya), गोविंद मेहता (Govind Mehta), भवानी भंडारी (Bhavani Bhandari), प्रकाश तिवारी (Prakash Tiwari), अमित पांडे (Amit Pandey), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल (Dr. KK Agarwal), डॉ. वीपी सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जीडी भट्ट (GD Bhatt) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जनता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

यह आयोजन मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस (CM Dhami birthday) को यादगार बनाने के साथ ही युवाओं को फिटनेस (fitness) और सामाजिक जिम्मेदारी (social responsibility) की प्रेरणा प्रदान करता है।

Shares: