उत्तराखंड

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी ने 48वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया | ITBP Academy Mussoorie Foundation Day

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी ने 48वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया | ITBP Academy Mussoorie Foundation Day

मसूरी।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी (Indo-Tibetan Border Police Academy) ने मसूरी में अपने 48वें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बल के शहीदों को निदेशक अकादमी आईजी गिरीश चंद्र उपाध्याय (IG Girish Chandra Upadhyay) और अधिकारियों ने शहीद स्मारक (Shaheed Smarak) पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में निदेशक ने ध्वजारोहण किया और सहायक सेनानी अंकुर कुमार (Assistant Commandant Ankur Kumar) ने भव्य परेड के साथ ध्वज को सलामी दी।

स्थापना दिवस का ऐतिहासिक महत्व | Historical Significance of Foundation Day

निदेशक उपाध्याय ने अधिकारियों और जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने बल के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डाला, जिसमें बताया कि अकादमी की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को हुई थी, जब 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हुई।

शुरू में इसे हाई अल्टीट्यूड डिफेंस एंड सरवाइवल अकादमी (हाडसा) (High Altitude Defense and Survival Academy) के नाम से जाना गया, जो 1990 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी बन गया।अकादमी देश के अग्रणी प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है।

यहां बल के व्यावसायिक प्रशिक्षण, अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण, पदोन्नति कोर्स, कराटे, रॉक क्लाइंबिंग, और कमांडो कोर्स चलाए जाते हैं। वर्ष 2016-17 और 2020-21 में सभी CAPF प्रशिक्षण केंद्रों में सर्वोत्तम चुना गया। 2023-24 में बल के सभी प्रशिक्षण संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ केंद्र का खिताब प्राप्त किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, युगांडा और बांग्लादेश के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

सामाजिक योगदान | Social Contributions

अकादमी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती है। मसूरी क्षेत्र में एक्सीडेंट पर फर्स्ट रिस्पॉन्डर (First Responder) की भूमिका, ब्लड डोनेशन कैंप, पौधारोपण अभियान, और सफाई ड्राइव में सक्रिय भागीदारी। यह बल की मित्रता, सेवा, सुरक्षा (Friendship, Service, Security) की भावना को दर्शाता है।

उपस्थित अधिकारी | Officials Present

इस मौके पर उप महानिरीक्षक उपनिदेशक राजेश शर्मा (DIG Rajesh Sharma), सेनानी प्रशासन अविनाश सिंह (Commandant Avinash Singh) सहित बल के अधिकारी और हिमवीर जवान मौजूद रहे।

उपलब्धिवर्ष
CAPF में सर्वोत्तम2016-17, 2020-21
बल में सर्वश्रेष्ठ केंद्र2023-24

Shares: