गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लगातार औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बढ़ रहे है। हम शासन प्रशासन की तरफ से हर वह संभव प्रयास करेंगे। जिससे औद्योगिक विकास के साथ साथ उद्यमियों की समस्याओं का भी निवारण समयानुसार हो। जबसे देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है जनपद गाजियाबाद में औद्योगिक विकास बढ़ा है ।
यह बाते जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के समाज कल्याण और अनुचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास मंच द्वारा आयोजित औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम के दौरान जनपद की औद्योगिक इकाई के सारे गतिविधियों और उत्पाद के शुरू से लेकर अंतिम तक के तरीकों की जानकारी उद्यमी से लिया।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री और नव नियुक्त विधायक एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लिया और उनकी भी समस्याओं को सुना। उद्यमियों द्वारा यूपीसीडा की जमीनों को लीज होल्ड से फ्रीहोल्ड करने के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समयावधि लेकर इसके निवारण की मांग रखी। जिसपर प्रभारी मंत्री द्वारा उचित कार्यवाही और आश्वासन की बात कही। मंत्री ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से भी उद्यमियों के समस्याओं को गंभीरता से लेकर निवारण करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गाजियाबाद जनपद के नव निर्वाचित विधायक संजीव शर्मा, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अतुल वत्स, के साथ साथ उद्यमी विकास संघ के अध्यक उपेंद्र गोयल, आई आई ए के मनोज अग्रवाल, अमृत स्टील कंपाउंड के सत्य भूषण अग्रवाल, अजीत नंदा, महेश अग्रवाल, सत्याभूषण अग्रवाल बृजेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, संजीव अरोड़ा समेत बड़े उद्यमी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सुशील अरोड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को समय देने के लिए धन्यवाद कहा।