उत्तराखंड

ग्राम सुद्वोवाला में विवादस्पद वाईन एवं बीयर शॉप के सम्बन्ध में डीएम ने सुनवाई कर दोनो पक्षों को सुना

सुद्वोवाला:
जिलाधिकारी सविन बसंल ने माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार ग्राम सुद्वोवाला के समीप वाईन एवं शॉप को बंद किये जाने के मामले में पक्ष एवं विपक्ष दोनों को सुना। ग्रामीणों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आस-पास शिक्षण संस्थान होने के कारण डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब की दुकान से छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं और आसपास के लोग भी परेशान हैं। इस मामले में स्थानीय लोग, महिला और बुजुर्ग लंबे समय से धरने पर हैं।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

सुनवाई के दौरान यह बात भी सामने आई कि स्वीकृत स्थान और वर्तमान परिस्थिति में विचलन है। ग्रामीणों ने बताया कि वाईन शॉप की अनुमति चकराता रोड के नाम पर ली गई थी, जबकि दुकान चकराता रोड पर न होकर भाउवाला रोड पर है। ग्रामीणों ने मानकों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया और झूठे मुकदमे फंसाने की आशंका जताई। दूसरी ओर, विपक्ष ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी करके लाइसेंस प्राप्त किया गया है और जहां डिपार्टमेंटल स्टोर है, वह संपत्ति कमर्शियल है और इसे एमडीडीए से स्वीकृति मिली हुई है।
जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना और स्थानीय अधिसूचना इकाई से प्राप्त रिपोर्ट एवं सभी तथ्यों का परीक्षण करने के बाद दो दिन के भीतर अपना निर्णय देने का वादा किया। यह ज्ञातव्य है कि लोग लंबे समय से गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक भी स्थानीय ग्रामीणों के साथ डीएम से मुलाकात कर चुके हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि सहित संबंधित पक्ष और विपक्ष के लोग उपस्थित रहे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.