उत्तराखंड

खिर्सू क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय के मेधावी छात्रों को मिला गर्म स्वेटर और फल-मिष्ठान

पंचतत्व आश्रम किष्किंधा में समारोह का आयोजन, function organized in Panchatattva Ashram Kishkinda

खिर्सू:

विकास खण्ड खिर्सू के अंतर्गत आचार्य अमलानंद जुयाल आदर्श संस्कृत विद्यालय, पंचतत्व आश्रम किष्किंधा बलोड़ी में आज स्व. श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मेधावी ऋषि कुमारों को गर्म स्वेटर एवं फल-मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनीष जोशी ने सभी ट्रस्ट के सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत कर किया। इस अवसर पर अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने कहा, “स्व. श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मेमोरियल धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक पी.बी. डोभाल द्वारा किए गए ऐसे पुनीत कार्य समाज सेवा और मानवता के सच्चे उदाहरण हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों की पहल करने वालों की यश-कीर्ति में वृद्धि होती है और ईश्वर कृपा से उन्हें आर्थिक रूप से भी बरकत होती है।

वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल कृष्ण डूडेजा ने इस पुनीत कृत्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्य वर्गों को भी इस प्रकार के कार्यों में प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें इन संस्कृत विद्यालय के बच्चों को अपने अंशदान से कुछ कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा।”

function organized in Panchatattva Ashram Kishkinda location

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रसाद घिल्डियाल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को अनुशासित रहने और गुरुजनों से शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। इस बीच, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमेश जोशी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीनगर, ने कहा कि “ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले ऋषि कुमार ही हमारी सनातन संस्कृति को उजागर कर रहे हैं।”

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में आश्रम के सभी आचार्य, कर्मचारी तथा ऋषि कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पंचतत्व आश्रम किष्किंधा के प्रबंधक पारस चौहान ने सभी अतिथियों एवं स्व. श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मेमोरियल धर्मार्थ ट्रस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद अदा किया।

इस अवसर पर अमलानंद जुयाल आदर्श संस्कृत विद्यालय के पूनम डोभाल,महेंद्र कुमार जुयाल,मनीष जोशी,पारस चौहान उपस्थित थे। इस दौरान श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मैमोरियल धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक पी.बी.डोभाल,वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल कृष्ण डुडेजा,प्रमेश जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीनगर,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रसाद घिल्डियाल,अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी,धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव मुकेश सेमवाल,रंजना बड़थ्वाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.