-परिवहन विभाग कोटद्वार की ओर से एसडीआरएफ संग दिया जा रहा प्रशिक्षण
कोटद्वार।
परिवहन विभाग कोटद्वार की ओर से एसडीआरएफ के साथ मिलकर युवाओं समेत वाहन चालकों, परिचालकों को फस्ट रिस्पोंडर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
परिवहन विभाग कोटद्वार की सहायक संभागीय अधिकारी शशि दूबे ने बताया कि आज फस्ट रिस्पोंडर प्रशिक्षण के तहत युवाओं समेत वाहन चालकों, परिचालकों, व्यवसायकों और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में सभी को वाहन दुर्घटना के बाद किए जाने राहत बचाव कार्य, प्राथमिक चिकित्सा (First Aid), कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन (CPR), ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर (AED) का उपयोग, संकट संचार और भावनात्मक समर्थन के बारे में जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण एसडीआरएफ की टीम ने सभी को दिया है। सहायक संभागीय अधिकारी शशि दूबे ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दोपहिया वाहन पर हेलमेट प्रयोग करें, ट्रैफिक लाइट का पालन करें, ओवरलोड लोडिंग न करें, तेज गति से वाहन न चलाए, इमरजेंसी वाहन को साइड दे, दुर्घटना होने पर 108 पर कॉल करें, बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के वाहन न चलाएं। प्रशिक्षण के दौरान प्रविंदर सिंह, अश्विनी, प्रेमपाल, नवीन, सुशील, सुमित, कुंदन, अंकित, देवेश और एसडीआरएफ टीम से गबर सिंह नेगी, संजय सिंह नेगी, आशीष रावत, महावीर रावत, मुकेश रावत, मुकेश रावत, धर्मेन्द्र गुसाईं, अमृत सिंह, नितिन, मनदीप शामिल रहे।