चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो. (फोटो- pti)
पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान ने अपने स्टेडियम के रेनोवेशन पर भी करोड़ों रूपये खर्च किए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडिय में भी खेले जाएंगे. हाल ही में इस स्टेडियम का रेनोवेशन का काम भी किया गया. लेकिन इसी बीच एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक मैच के दौरान फैंस ने गद्दाफी स्टेडियम की कुर्सियां उखाड़ फेंकीं और फैंस के बीच जमकर मारपीट हुई. आइए जानते हैं कि आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है.
वायरल वीडियो में किया जा रहा है दावा
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का दूसरा मैच 10 फरवरी को खेला गया. जबकि इससे पहले आठ फरवरी को इसी स्टेडियम में ट्राई सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ फैंस स्टेडियम की कुर्सियां उखाड़ते हुए नजर आए. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘न्यू स्टेडियम लाहौर पाकिस्तान’.
ये है वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो के मुताबिक गद्दाफी स्टेडियम की कुर्सियां फैंस ने उखाड़ फेंकी. हालांकि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. ये वीडियो साल 2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह में हुए एशिया कप मैच का है. सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर बवाल देखने को मिला था. वहीं पाकिस्तान के जीतने के बाद अफगानिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी फैंस की जमकर पिटाई की थी और उन पर कुर्सियां भी फेंक दी थी. एक अन्य वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि अफगान फैंस ने पाकिस्तानियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर भी पीटा था.
Pakistani cricket fans beaten to a pulp by Afghan cricket fans triggered by Pakistani batsman Asif Alis attempt to physically assault Afghan bowler Fareed Ahmad who took his wicket during the #PAKvAFG Asia Cup match. pic.twitter.com/A3tt45Xwzm
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) September 7, 2022
ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड
ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था. फिर दूसरे मैच में कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात देते हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. ट्राई सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. जो भी टीम जीतेगी वो 14 फरवरी को न्यूजीलैंड से फाइनल में भिड़ेगी.