उत्तराखंड

महामहिम राज्यपाल की पहल पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री “अटल” जी के जन्मदिवस से शुरू होकर एक हफ्ते तक लगेगा बेस अस्पताल में नेत्र शिविर।


श्रीनगर।


प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर, आज बुधवार 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक, बेस चिकित्सालय में एक नि:शुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

“आंखें है अनमोल” की थीम पर आयोजित इस निशुल्क नेत्र शिविर में, लोग अपनी आंखों की जांच करा सकते हैं और डॉक्टरों से आंखों की देखभाल के लिए उचित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस एक सप्ताह तक चलने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में जनता को नेत्र रोग प्रशिक्षण, ऑपरेशन, और दृष्टिहीनता निवारण की जागरूकता संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही, शिविर में नि:शुल्क दवाईयां और चश्मा भी वितरित किये जाएंगे।

बेस चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि नि:शुल्क नेत्र शिविर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में पंजीकरण भी नि:शुल्क होगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 31 दिसम्बर तक बेस अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में होने वाले इस नि:शुल्क शिविर का लाभ सभी लोग उठा सकते हैं। नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर युसूफ रिजवी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की पहल से आयोजित हो रहे इस शिविर में नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों की एक टीम तैयार है। उन्होंने श्रीनगर, कीर्तिनगर, खिर्सू, चौरास समेत पूरे गढवाल क्षेत्र के लोगों से शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.