उत्तराखंड

नजीबाबाद-कोटद्वार ब्रांच लाइन पर ट्रेन से टकराकर हाथी की मौत


ख़बर शेयर करें –

कोटद्वार से दिल्ली जा रही आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन से बुधवार की रात हुआ हादसा

आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन, रेलपथ की टीम के निरीक्षण के बाद किया गया रवाना

नर हाथी की उम्र 15 से 20 वर्ष, एक दांत पहले से टूटा हुआ, पोस्टमार्टम के बाद शव दफनाया गया

बिजनौर। कोटद्वार-नजीबाबाद ब्रांच लाइन पर कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से हाथी टकरा गया। ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई, लेकिन हाथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आधा घंटे ट्रेन खड़ी रही। रेलपथ की टीम के निरीक्षण के बाद उसे रवाना किया गया। उधर, पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को मोहनवाली वन क्षेत्र में दफन कर दिया गया।

नजीबाबाद-कोटद्वार ब्रांच लाइन पर कोटद्वार से दिल्ली जा रही आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन से बुधवार की रात्रि गांव चंदनपुर के निकट हाथी टकरा गया। टक्कर लगते हुए हाथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रेन घटनास्थल से कुछ फासले पर खड़ी रही।

रात्रि करीब 10 बजे हुई घटना की सूचना मिलने पर रेलपथ और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की डीएफओ वंदना फोगाट, कौड़िया के रेंजर सचिन शर्मा, डिप्टी रेंजर महिपाल सिंह और वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा। नर हाथी की उम्र करीब 15 से 20 वर्ष बताई गई। मथुरापुर मोर के ग्राम प्रधान खुर्शीद अहमद सहित अनेक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उम्र दराज हाथी का एक दांत पहले से टूटा हुआ है।

वनकर्मी घटनास्थल से हाथी के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से कौड़िया वन रेंज के मोहनवाली क्षेत्र ले गए। यहां पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। वन विभाग ने हाथी के दांत अपने कब्जे में ले लिए। पोस्टमार्टम के बाद शव को मोहनवाली वन क्षेत्र में दफन कर दिया गया।

मुरादाबाद से वन संरक्षक रमेश चंद्रा ने डीएफओ वंदना फोगाट और वन अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। कौड़िया वन रेंज के मोहनवाली बीट ले जाए गए हाथी की पोस्टमार्टम कार्रवाई का भी जायजा लिया।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.