करियर

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, निकाली गई है डीयू समर इंटर्नशिप; यहां जानिए डिटेल

Image Source : FILE PHOTO
DU Summer Internship

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, डीयू ने वाइस चांसलर समर इंटर्नशिप 2025 निकली है। ऐसे में जो छात्र इस समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहिए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट dsw.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ये इंटर्नशिप जून और जुलाई माह में आयोजित किए जाएंगे। इसका आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर के जरिए किया जा रहा है।

कौन कर सकता है आवेदन?

वहीं, छात्रों इन दिनों महीनों के लिए स्टाइपेंड किया जाएगा। साथ ही जब उनकी इंटर्नशिप पूरी होगी तो उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के कोई भी छात्र-छात्रा आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि वे स्टूडेंट जो अपने फाइन ईयर या फाइनल सेमेस्टर में हैं वे इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं है।

साथ ही वे छात्र जिन्होंने पहले यह समर या पार्ट टाइम इंटर्नशिप की है वे दोबार इसके लिए आवेदन योग्य नहीं माने जाएंगे।

कितने घंटे करना होगा काम?

इस इंटर्नशिप के तहत छात्रों को सप्ताह में मात्र 20 घंटे ही काम करना है। जिसके लिए उन्हें हर माह स्टाइपेंड भी दी जाएगी। इस स्टाइपेंड की राशि 11,025 रुपये हैं।

क्या लगेंगे डाक्यूमेंट?

उम्मीदवारों को इस इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए अपने कॉलेज के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष या संस्थान प्रमुख द्वारा लिखित अनुशंसा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना है। बिना इस लेटरहेड के इंटर्नशिप केलिए पात्र नहीं होंगे। साथ ही यह लेचर 15 अप्रैल या उसके बाद का और हस्ताक्षरित होना चाहिए।

कैसे करना होगा आवेदन?

  • सबसे पहले डीयू के आधिकारिक वेबसाइट dsw.du.sc.in पर जाना होगा।
  • फिर स्क्रॉल करके Vice Chancellor Internship Scheme (VCIS) Summer Internship 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेज को खोंले।
  • फिर आवेदन फॉर्म भरें और अपने पर्सनल, एकेडमिक डिटेल और इंटर्नशिप इफॉर्मेशन भरें।
  • अब जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन को सबमिट कर दें और एक कॉपी प्रिंट कर रख लें।

 हिंसा के 10 दिन बाद मुर्शिदाबाद में खुले स्कूल, अभिभावकों के चेहरों पर छलका दर्द

Latest Education News

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.