देहरादून।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना (Surya Kant Dhasmana) एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी (Jaswinder Singh Gogi) की उपस्थिति में, दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह कदम अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल (State President of Scheduled Caste Department Madan Lal) के नेतृत्व में उठाया गया, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं करन माहरा के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
कांग्रेस की नीतियों पर आस्था: नए सदस्यों का स्वागत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है।
अन्य दलों पर आरोप: झूठ और गरीब वर्ग की भावनाओं से खिलवाड़
उन्होंने कहा कि अन्य दलों ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने तथा गरीब वर्ग की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के सिवा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार को जोड़ने के साथ ही, जो कठिन समय में पार्टी के साथ रहे हैं, उन कांग्रेसजनों के हितों की भी रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के लोगों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को आशातीत सफलता प्राप्त होगी।
सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी
सदस्यता ग्रहण करने वालों में सागर चंद, सोनू, गौतम कुमार, शुभम रावत, हिमांशु, सोनू गुप्ता, सुरजीत जाटव, कार्तिक कुमार, आशीष कुमार, ऋषभ कुमार, विवेक कुमार, शिवम पास्चा, रिजवान अहमद, अमन सिंह, अंश कुमार, राहुल कुमार, मयंक कुमार, अजय कुमार, रिषभ पंत, कृष कुमार, सुधांशु, विशु कुमार, सुधीर कुमार, राहुल सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष करन घाघट, महासचिव धर्मपाल घाघट, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार, नोहर सिंह, हेमंत उप्रेती, सईद अहमद जमाल आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
प्रमुख उपस्थितियां:
- सूर्यकान्त धस्माना (प्रदेश उपाध्यक्ष)
- डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी (महानगर अध्यक्ष)
- मदन लाल (अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विभाग)
- करन घाघट (महानगर अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विभाग)
- धर्मपाल घाघट (महासचिव, अनुसूचित जाति विभाग)