उत्तराखंड

हरिद्वार क्राइम: अवैध संबंध के शक में दोस्त की हथौड़ा से हत्या, धर्मेंद्र गिरफ्तार (Friend Murder, Illicit Relationship Suspicion)

हरिद्वार क्राइम: अवैध संबंध के शक में दोस्त की हथौड़ा से हत्या, धर्मेंद्र गिरफ्तार (Friend Murder, Illicit Relationship Suspicion)

पत्नी पर शक: दोस्त ने की दोस्त की निर्मम हत्या

हरिद्वार:

जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया। शक के चलते एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को अपनी पत्नी के साथ दोस्त के अवैध संबंध (Illicit Relationship) होने का शक था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने किए पर कोई पछतावा न होने की बात कही है।

दोस्ती में शक का जहर

पुलिस के अनुसार, बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी ललित और धर्मेंद्र (Dharmendra Arrested) गहरे दोस्त थे और सिडकुल की एक फैक्ट्री में साथ काम करते थे। करीब तीन साल से दोनों एक साथ रह रहे थे। हाल ही में, करीब बीस दिन पहले ही उन्होंने चौहान मार्केट का कमरा छोड़कर रावली महदूद गांव में एक नया मकान किराये पर लिया था।

हत्या की पूरी वारदात

शुक्रवार रात, जब दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे, करीब ढाई बजे धर्मेंद्र उठा और उसने अपने दोस्त ललित पर हथौड़े से कई वार किए। इसके बाद उसने दुपट्टे से ललित का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद धर्मेंद्र मौके से भागा नहीं, बल्कि वहीं मौजूद रहा।

पुलिस जांच और आरोपी का कबूलनामा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि धर्मेंद्र को लंबे समय से अपनी पत्नी और दोस्त ललित के बीच अवैध संबंधों का शक था। चार दिन पहले धर्मेंद्र की पत्नी गांव गई थी और ललित भी उसके साथ चला गया था, जिससे धर्मेंद्र का शक और गहरा हो गया था। पूछताछ में धर्मेंद्र ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कपड़े बरामद कर 42 वर्षीय धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना से जुड़े तथ्य:

आरोपी का नामपीड़ित का नामघटना का कारणहत्या का तरीका
धर्मेंद्रललितअवैध संबंध का शकहथौड़ा और दुपट्टा

Shares: